कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कहा उन्हें मंदिर में प्रवेश से रोका गया
कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कहा उन्हें मंदिर में प्रवेश से रोका गया। तमिलनाडु के सीएम स्तालिन बोले उदयनिधि ने जेनसाइड की बात नहीं की। भाजपा नेता पर FIR।
सनातन पर विवाद थमने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है। अब कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने ने कहा कि उन्हें मंदिर में प्रवेश से रोका गया। वे मंदिर में प्रवेश करना चाहते थे, लेकिन उन्हें कहा गया कि मंदिर में प्रवेश से पहले शर्ट उतारनी होगी। नंगे बदन ही मंदिर में प्रवेश मिल सकता है। सिद्धारमैया ने शर्ट उतारने से मना कर दिया और बाहर से ही भगवान को प्रणाम कर लौट गए। कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने अपने साथ हुई इस घटना को गुरुवार को सुनाया।
उधर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्तालिन ने कहा कि उदयनिधि स्तालिन ने सनातन धर्म के जेनसाइड यानी जनसंहार की बात नहीं कही। उन्होंने सनातन धर्म में कुरीतियों, भेदभाव, ऊंच-नीच को समाप्त करने की बात कही है। इस बीच भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय के खिलाफ तमिलनाडु पुलिस ने वीडियो से छेड़छाड़ करने और गगलत प्रचार करने के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। भाजपा के कई नेताओं ने भी उदयनिधि के बयान को तोड़मरोड़ कर जेनसाइड की बात कही है। तमिलनाडु पुलिस के इस कदम से मामला गरमा गया है। उदयनिधि ने कहा कि उन्होंने वही कहा है जो आंबेडकर ने कहा है।
मालूम हो कि कल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रियों से कहा है कि वे इंडिया बनाम भारत पर कम ध्यान दें और सनातन की चर्चा पर ज्यादा। उसके बाद गुरुवार को भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर हिंदू विरोधी होने का आरोप लगाया।
इधर राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि टीका लगा कर घूमनेवालों ने भारत को गुलाम बनाया था। ये लोग देश में दंगा कराने की धमकी देते हैं। ये देश को बांटने की राजनीति करते हैं।
नेताजी सुभाषचंद्र बोस के पोता ने भाजपा से इस्तीफा दिया