बिहार के Katihar लोकसभा क्षेत्र में बना सस्पेंस खत्म हो गया है। यहां से Tariq Anwar ही प्रत्याशी होंगे। कांग्रेस कार्य समिति ने मंगलवार को बिहार के लिए तीन प्रत्याशी घोषित किए, जिनमें Katihar से Tariq Anwar के नाम है। वहीं किशनगंज से मो. जावेद तथा भागलपुर से अजीत शर्मा प्रत्याशी होंगे।

किशनगंज से निवर्तमान सांसद मो. जावेद का नाम तय माना जा रहा था, लेकिन कटिहार और भागलपुर से प्रत्याशी के नाम पर सस्पेंस बरकरार था। मंगलवार को सुबह मीडिया में खबर आई कि Katihar से नामांकन के लिए Tariq Anwar घर से निकले लेकिन उन्हें सिंबल नहीं मिला, इसलिए वे लौट गए। इसके बाद तरह-तरह की चर्चा होने लगी, लेकिन थोड़ी देर पहले कांग्रेस कार्य समिति ने उनके नाम की घोषणा कर दी।

भागलपुर को लेकर चर्चा थी कि कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा की बेटी और फिल्मी कलाकार नेहा शर्मा चुनाव मैदान में उतर सकती हैं, लेकिन आज सीईसी की बैठक में अजीत शर्मा के नाम पर ही मुहर लगी।

Tariq Anwar का कटिहार से पुराना संबंझ रहा है। वे यहां से 1980, 1984, 1996 तथा 1998 में चुनाव जीत चुके हैं। 1999 में जब उन्होंने सोनिया गांधी के विदेशी मूल का मुद्दा उठाया, तो शरद पवार तथा पीए संगमा के साथ उन्हें भी पार्टी से निकाल दिया गया था। बाद में उन्होंने एनसीपी का गठन किया। मोदी लहर में भी 2014 में तारिक अनवर कटिहार से जीते थे। 2018 में वे फिर से कांग्रेस में आ गए। उसके बाद से वे लगातार कांग्रेस में बने हुए हैं।

पिता से आशीर्वाद ले Rohini Acharya ने शुरू किया प्रचार, उमड़ी भीड़

इधर कांग्रेस ने आज चुनाव आयोग से मिल कर भाजपा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। कांग्रेस ने कहा चुनाव आयोग की गाइडलाइन है कि आप किसी पर व्यक्तिगत आरोप नहीं लगा सकते हैं। लेकिन BJP ने एक नया तरीका निकाला है, जिसमें वह विज्ञापन में एक्टर्स के माध्यम से नेताओं को दर्शा रहे हैं। हमने चुनाव आयोग से इसे रोके जाने की मांग की है। कई ऐसे विज्ञापन हैं, जो जातिवादी घृणा फैला रहे हैं। इनमें कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर भी विज्ञापन हैं। जो कानूनन गलत हैं। हमने चुनाव आयोग से एक और अपील की, जिसमें फेक न्यूज, नफरत-झूठ फैलाने वाले विज्ञापन BJP व उसके समर्थक सरोगेट माध्यम से चला रहे हैं। हमने चुनाव आयोग से मांग की है कि वे टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर इन भ्रामक व विभाजनकारी विज्ञापनों पर रोक लगाएं।

BJP में भगदड़, दो बड़े नेताओं ने ज्वाइन किया RJD- Congress

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427