एक तरफ BJP 400 पार का नारा दे रही है, दूसरी तरफ पार्टी में भगदड़ मची है। BJP के दो बड़े नेताओं ने पार्टी छोड़ दी। एक तो निवर्तमान सांसद हैं और दूसरे BJP की राष्ट्रीय परिषद के सदस्य और पूर्व मंत्री हैं। मुजफ्फरपुर से भाजपा सांसद अजय निषाद ने मंगलवार को दिल्ली में Congress का दामन थाम लिया, वहीं झारखंड के पूर्व मंत्री तथा भाजपा की राष्ट्रीय परिषद के सदस्य गिरिनाथ सिंह ने पटना में RJD ज्वाइन कर ली।

गिरिनाथ सिंह को पटना में RJD के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी तथा प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने पार्टी में शामिल कराया। गिरिनाथ सिंह गढ़वा से विधायक रह चुके हैं। संभव है राजद उन्हें यहां से लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी बनाए। गिरिनाथ का राजद ज्वाइन करना भाजपा के लिए बड़ी झटका माना जा रहा है।

उधर दिल्ली स्थित Congress मुख्यालय में मुजफ्फरपुर के BJP सांसद अजय निषाद को पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने पार्टी में शामिल कराया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, प्रभारी मोहन प्रकाश सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। सांसद अजय निषाद को पार्टी मुजफ्फरपुर से प्रत्याशी बना सकती है। उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने के बाद कहा-मैं कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मुझे पार्टी में शामिल होने का मौका दिया। मैं कांग्रेस के लिए दिन-रात काम करूंगा।

बिहार प्रभारी मोहन प्रकाश ने कहा कि अजय निषाद जी के पिता दलित, पीड़ित, पिछड़ों के लिए हमेशा आवाज उठाते रहे हैं और अजय जी भी अपने पिता के रास्ते पर चल रहे हैं। मैं पूरे कांग्रेस परिवार की तरफ से उनका स्वागत करता हूं। मुझे उम्मीद है कि वे इसी तरह अपनी आवाज को बुलंद करते रहेंगे।

भरी अदालत में ED हुआ बेइज्जत, Sanjay Singh को मिली जमानत

इधर पटना में भाजपा नेता के राजद में शामिल होने के अवसर पर जगदानंद सिंह ने कहा कि गिरिनाथ सिंह के पार्टी में शामिल होने से झारखंड में पार्टी को मजबूती मिलेगी। राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि इस अवसर पर राजद के कई प्रमुख नेता उपस्थित थे।

पिता से आशीर्वाद ले Rohini Acharya ने शुरू किया प्रचार, उमड़ी भीड़

By Editor