केंद्र का खेला देखिए : कुशवाहा को Y+, लालू की बेटियों के घर छापा

केंद्र का खेला देखिए : कुशवाहा को वाई प्लस, RJD नेता के घर छापा

जदयू छोड़कर भाजपा के करीब जानेवाले उपेंद्र कुशवाहा को कल केंद्र सरकार ने वाई प्लस सुरक्षा दी, आज लालू प्रसाद की बेटियों की ससुराल और RJD नेता के घर छापा।

प्रतीकात्मक फाइल फोटो

ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने शुक्रवार को लालू प्रसाद की तीन बेटियों हेमा यादव, रागिनी यादव और चंदा यादव के घरों पर छापा मारा. ईडी ने लालू के करीबी राजद नेता और पूर्व विधायक अबू दोजाना के घर और ऑफिस में भी छापेमारी की। एक दिन पहले गुरुवार को जदयू छोड़कर भाजपा के करीब जानेवाले उपेंद्र कुशवाहा को केंद्र सरकार ने वाई प्लस सुरक्षा दी थी। इससे पहले वीआईपी के नेता मुकेश सहनी को केंद्र वाई प्लस की सुरक्षा दे चुका है। एक साथ कई राजद नेताओं ने केंद्र के इस रुख का जोरदार विरोध किया है।

राजद नेता और पूर्व विधायक अबू दोजाना लालू प्रसाद के करीबी नेता माने जाते हैं। पटना के फुलवारीशरीफ स्थित उनके आवास पर शुक्रवार सुबह ईडी की टीम पहुंची। टीम ने फुलवारीशरीफ के हारुन नगर स्थित उनके मकान पर छापा मारा। पटना में बन रहे एक मॉल के सिलसिले में उनका नाम आया है। ईडी की टीम ने उस सिलसिले में उनसे पूछताछ की।

मालूम हो कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से सीबीआई ने पिछले हफ्ते ही पूछताछ की है। उनसे यह पूछताछ 18 साल पुराने एक केस के सिलसिले में की। तब लालू प्रसाद केंद्र की यूपीए सरकार में रेल मंत्री थे। उन पर जमीन के बदले नौकरी देने का आरोप लगा था, जिस मामले में कई बार सीबीआई पूछताछ कर चुकी है। कल ही जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने लालू प्रसाद से पूछताछ का कड़ा विरोध करते हुए कहा था कि सीबीआई उस केस को दो बार बंद कर चुकी है।

अबू दोजाना के यहां छापेमारी का राजद नेताओं ने भारी विरोध किया है। राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा-2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में अपनी सुनिश्चित हार की संभावना से भाजपा बौखला गई है। जनता सब देख रही है और समझ यही है कि जिस मामले को सबूत और साक्ष्य के अभाव में दो- दो बार बंद कर दिया गया उस मामले को चौदह साल बाद पुनर्जीवित करने तथा लालू जी की ब्याही बेटियों की ससुराल में छापा मारने का क्या औचित्य है। समय आने पर जनता इसका जवाब देगी।

राजद के पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव ने कहा-छापे नहीं, ये राजनीतिक बदले की कार्यवाही है, महागठबंधन की मजबूती से भाजपा का भय साफ साफ देखा जा सकता है, कर्नाटक में ED गई थी क्या? अडानी के पोर्ट पर अरबों के ड्रग्स पकड़े गए, 80000 करोड़ का fraud हुआ, कोई पहुंचा था क्या ?

Modi स्टेडियम में मोदी जी, ख्वाजा का शतक, शमी को 2 विकेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*