किशनगंज में इस बात को लेकर भारी चर्चा छिड़ गई है कि अगर मोदी के NDA को चार सौ सीटें मिल गईं, तो देश में आगे चुनाव नहीं होगा। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पिछले दिनों कहा था कि अगर मोदी जीत गए, तो यह चुनाव आखिरी चुनाव होगा। अब केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पति और अर्थशास्त्री परकला प्रभाकर (Parakala Prabhakar ) ने जोर देकर कहा कि अगर इस बार मोदी चुनाव जीत गए, तो संविधान नहीं बचेगा और देश में आगे चुनाव नहीं होगा। परकला प्रभाकर ने एक यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू देते हुए यह बात कही। किशनगंज लोकसभा क्षेत्र में इस बात पर खासी चर्चा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार सौ पार का नारा क्यों दे रहे हैं। चार सौ पार का मतलब है कि वे इस संविधान को खत्म कर देंगे और आरएसएस की विचारधारा वाला नया संविधान बनाएंगे।
2024 में अगर फिर से मोदी प्रधानमंत्री बने तो देश में फिर कभी भी चुनाव नहीं होंगे।
— Congress (@INCIndia) April 7, 2024
देश का संविधान बदल जाएगा।
मोदी खुद लाल किले से हेट स्पीच देंगे और लद्दाख-मणिपुर जैसी स्थिति पूरे देश में बन जाएगी।
– परकला प्रभाकर जी
परकला जी जाने-माने अर्थशास्त्री हैं और वित्त मंत्री… pic.twitter.com/Z1wsFiCgUe
किशनगंज के दलितों, पिछड़ों तथा अतिपिछड़ों में इस बात को लेकर सर्वाधिक चिंता है। नौकरशाही डॉट कॉम को कई दलित कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर भाजपा और एनडीए को 400 पार सीटें मिल गईं, तो बाबा साहेब आंबेडकर का नाम नहीं बचेगा। बराबरी, न्याय और आरक्षण का अधिकार देने वाला संविधान नहीं बचेगा, तो दलितों की स्थिति फिर से गुलामी वाली हो जाएगी। किशनगंज में यह भी चर्चा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के सहयोग से ही मोदी के एनडीए ने राज्यसभा से CAA और NRC पास कराया था। एक बार फिर से जदयू और नीतीश कुमार मोदी के साथ हैं और चार सौ पार का नारा दे रहे हैं। स्पष्ट है कि दलितों-पिछड़ों को हक देने वाले संविधान को खत्म करने में नीतीश कुमार साथ रहेंगे, जैसे सीएए पास कराने में साथ थे।
M N Karna स्मृति व्याख्यान में जस्टिस एस मुरलीधर ने लोकतंत्र पर खतरे पर जताई चिंता
केंद्रीय वित मंत्री के पति परकला प्रभाकर के बयान वाले वीडियो को खुद कांग्रेस ने सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किया है, जिसमें वे कह रहे हैं कि 2024 में अगर फिर से मोदी प्रधानमंत्री बने तो देश में फिर कभी भी चुनाव नहीं होंगे। देश का संविधान बदल जाएगा। मोदी खुद लाल किले से हेट स्पीच देंगे और लद्दाख-मणिपुर जैसी स्थिति पूरे देश में बन जाएगी। किशनगंज से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. मो. जावेद ने कहा कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता आंबोडकर के दिए संविधान को बचाने के लिए जान लड़ा देगा।