ललन सिंह ने भाजपा को रगड़ दिया, पीएम को कर्तव्यहीन कहा
ललन सिंह ने भाजपा को रगड़ दिया, पीएम को कर्तव्यहीन कहा। जदयू अध्यक्ष का भाजपा पर जबरदस्त हमला। महागठबंधन बनने से इन्हें खुजली हो गई।
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए भाजपा को रगड़ दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कर्तव्यहीन कहा। गृहमंत्री अमित शाह को जुमलेबाज कहा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने मणिपुर को बांट दिया है। वे वहां गए थे। दोनों समुदायों से मिले। वहां दोनों समुदाय के बीच खाई पैदा हो गई है। नफरत फैल गया है। प्रधानमंत्री आज तक नहीं गए। संवेदना के दो शब्द तक नहीं कहे। कैसे प्रधानमंत्री हैं। ललन सिंह ने कहा कि राहुल गांधी के बोलने के बाद इनके इतने नेता बोले, पर कुछ का कुछ बोल रहे हैं। मणिपुर पर क्यों नहीं बोल रहे।
#Live :- लोक सभा में विपक्षी पार्टियों द्वारा केंद्र सरकार के विरुद्ध लाया गया अविश्वास प्रस्ताव के समर्थनमेंबोलतेहुए। https://t.co/ITKQj3fMha
— Rajiv Ranjan (Lalan) Singh (@LalanSingh_1) August 9, 2023
जदयू अध्यक्ष ने कहा कि अमित शाह बार-बार भविष्यवाणी करते हैं। कहा कि शाह ने पूर्णिया में हवाई अड्डा प्रधानमंत्री ने बनवा दिया। लखीसराय में शाह बोले की प्रधानमंत्री ने मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज बनवाया। ललन सिंह ने कहा कि मुंगेर मेडिकल कॉलेज में केंद्र का एक पैसा नहीं लगा है।
ललन सिंह ने लालू परिवार को परेशान करने का आरोप लगया। कहा कि जब से महागठबंधन बना है, इनके पूरे शरीर में खुजली हो गई है। बार-बार लालू जी के परिवार के यहां छापा मार कर महागठबंधन को कमजोर करना चाहते हैं, लेकिन ये संभव नहीं। 2024 में इनकी विदाई तय है। उन्होंने कहा कि 2015 के विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री ने 43 रैलियां कीं। यह रिकॉर्ड है। किसी प्रधानमंत्री ने किसी चुनाव में बिहार में इतनी सभाएं नहीं की। नतीजा क्या निकला। 53 सीटों पर सिमट गए। फिर वही हाल होगा।
ललन सिंह ने युवकों के रोजगार का भी सवाल उठाया। कहा कि सैनिक बहाली के लिए हजारों युवकों की परीक्षा हो गई थी, मेडिकल हो गया था। नौकरी देने का वक्त आया, तो इनकी सरकार ने चार साल की अग्निवीर योजना ला दी। उन युवकों का भविष्य बर्बाद कर दिया। हर साल दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था, उसका क्या हुआ।
भाजपा ने मणिपुर में भारत माता की हत्या की है : राहुल