लालू परिवार को मिली जमानत, तेजस्वी बोले हम डरनेवाले नहीं
लालू परिवार को मिली जमानत, तेजस्वी बोले हम डरनेवाले नहीं। दिल्ली की अदालत ने 19 साल पुराने जमीन के बदले नौकरी केस में दी राहत।
दिल्ली की एक अदालत ने लालू परिवार को बड़ी राहत दी है। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, राज्यसभा सदस्य मीसा भारती को जमानत मिल गई है। बाद में पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि हम डरनेवाले नहीं हैं।
दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत में 2004 में जमीन के बदले नौकरी घोटाले में बुधवारको लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और मीसा बारती पेश हुए। लालू परिवार के साथ राज्यसभा सदस्य मनोज झा भी उपस्थित थे। अदालत में पेशी के बाद सभी को जमानत दे दी गई। सुनवाई से पहले लालू प्रसाद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके रेलवे मंत्री रहते कोई भी गलत कार्य नहीं हुआ। वे किसी से डरनेवाले नहीं हैं। जमानत मिलने के बाद तेजस्वी यादव ने भी कहा कि उनके परिवार को केंद्र सरकार परेशान कर रही है, लेकिन न तो वे और न ही उनका परिवार डरने वाला है।
मालूम हो कि सीबीआई ने ने पिछले दिनों जमीन के बदले नौकरी मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया है। इस केस में लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, मीसा भारती और तेजस्वी यादव को आरोपी बनाया गया है। सीबीआी ने अपनी चार्जशीट में कहा है कि लालू प्रसाद ने 2004 से 2009 के बीच रेलमंत्री रहते हुए रेलवे में ग्रुप डी की नौकरी के लिए जमीन ली। जमीन लेने के बाद नौकरी दिलवाई।
तेजस्वी यादव ने कहा कि महाराष्ट्र के सरकारी अस्पतालों में दवा, इलाज और स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में विगत 3-4 दिनों में 70 से अधिक दुःखद मौतें हुई है। संवेदना और भावपूर्ण श्रद्धांजलि ! जिस राज्य में सत्ताधारी पार्टी हर वर्ष हजारों करोड़ों में विधायकों की खरीद-फरोख्त करती है उस राज्य का यह हश्र है। अब कल्पना कीजिए अगर यह गैर बीजेपी शासित राज्य होता तो गोदी मीडिया का क्या रुख़ होता।
जनपक्षीय पत्रकारों को हिरासत में लेने के खिलाफ पटना में प्रतिवाद