पूर्वी चंपारण जिला के छौड़ादानो थाना क्षेत्र में भूमि विवाद में थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के ऊपर प्राथमिक की दर्ज की है। प्राथमिकी दर्ज अभियुक्त मोतिउर रहमान और बैतुल्लाह है। दोनों एक ही गांव हरदिया के रहने वाले हैं। भूमि विवाद के लेकर खरवा बाजार पर दोनों में जमकर मारपीट हुई। दोनों व्यक्तियों का सिर फट गया। दोनों अपना-अपना इलाज कराने अस्पताल पहुंचे। जहां दोनों का इलाज हुआ। स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर ने इलाज करके दोनों की इंजुरी रिपोर्ट बना कर दी। छौड़ादानो पुलिस ने दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज की जिसमें कांड संख्या 101/2024 तथा 102/ 2024 और दोनों पक्षों पर धारा 307 दर्ज किया गया है।

लालू परिवार की उपस्थिति में रोहिणी ने सारण से किया नामांकन

आदापुर में भी भूमि विवाद

आदापुर थाना पुलिस ने भूमि विवाद में मारपीट में प्राथमिकी दर्ज की। मारपीट बरवाडीह पोखरिया के अरविंद मिश्रा तथा भारत भूषण के बीच आपसी जमीन के लेकर दोनों में जमकर मारपीट हुआ। आदापुर थाना पुलिस ने प्राथमिक की दर्ज कर लिया। प्राथमिक की दर्ज अभियुक्त अरविंद मिश्रा को थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है आदापुर थाना पुलिस ने मारपीट के प्राथमिकी अभियुक्त को न्याय की हिरासत में भेज दिया है इसकी जानकारी आदापुर थाना पुलिस ने दी है।

बिहार वैश्य सभा की मांग, पटना साहिब से जीतनेवाले उम्मीदवार मंजीत आनन्द साहू पर पुनर्विचार करे कांग्रेस

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464