महंगाई के खिलाफ़ ऐतिहासिक होगा गठबंधन प्रतिरोध मार्च : समरेंद्र
राजद प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल ने कहा कि 7 अगस्त को महंगाई-बेरोजगारी के खिलाफ़ महागठबंधन का प्रतिरोध मार्च ऐतिहासिक होगा। जबरदस्त तैयारी।
उमर मुर्शीद, कटिहार
महंगाई-बेरोजगारी के खिलाफ प्रतिरोध को लेकर राजद ने तैयारी तेज कर दी है। राजद प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल के नेतृत्व में शहर के गरीब मजदूर इलाके में जगह-जगह बैठक आयोजित की जा रही है। वार्ड नम्बर 42 हवाई अड्डा एवं वार्ड नम्बर 45 के भोड़ाबाड़ी के मंदिर परिसर में राजद कार्यकर्ताओं ने महंगाई. बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, सुखाड़ के अलावा प्री पेड बिजली मीटर में अनियमितता, अनियमित विद्युत आपूर्ति, शहरी क्षेत्र में पीएम आवास योजना में धांधली, थाना-ब्लॉक- हलका, कचहरी, हॉस्पिटल, नगर निगम आदि सरकारी संस्थानों में रिश्वतखोरी, गरीबों को राशन कार्ड से वंचित करने के खिलाफ़ आगामी सात अगस्त को आहूत प्रतिरोध मार्च को सफल बनाने के लिए जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है।
विदित हो कि बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद, कांग्रेस, माले, सीपीएम, सीपीआई सात अगस्त को राज्यव्यापी आंदोलन करेगा। सूबे के सभी जिला मुख्यालय में हजारों की संख्या में गरीब मजदूर-किसान सहित बेरोजगारों को संगठित करने की तैयारी चल रही है। कुणाल ने कहा बेरोजगारी के ऊपर महंगाई की मार जीना मुहाल कर दिया है। लोगों में भारी आक्रोश है। उन्होंने कहा कि महंगाई बेरोजगारी के खिलाफ़ ऐतिहासिक होगा महागठबंधन प्रतिरोध मार्च। इस अवसर पर राजद नेता बिनोद यादव, सोनू जयसवाल, प्रमोद चौधरी, रंजीत साह, रामसेवक राय, संतोष यादव, भीम यादव, प्रमोद सिन्हा, वीरेंद्र कुमार, शिवम राय, राज नारायण सिंह, राजकुमार, राजेश साह, देवऋषि मिश्रा, बुदुल सिंह, सन्नी यादव, संतोष पोद्दार, मनोज पोद्दार, रोशन यादव, सुग्रीव यादव, रामनाथ यादव, श्याम नारायण यादव, शंभु यादव, अमित कुमार सिंह आदि दर्जनों लोग शामिल थे।
बजाइए थाली, आठवां वेतन आयोग नहीं आएगा