मैट्रिक में 79.88 % पास, सेकेंड टॉपर के सवाल का जवाब कौन देगा

बिहार मैट्रिक का रिजल्ट जारी। 79.88 प्रतिशत पास। चार लाख 24 हजार से ज्यादा फर्स्ट। सेकेंड टॉपर ने कहा गणित में सारे उत्तर सही दिए, पर चार नंबर कम आए।

आज बिहार मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया। 79.88 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। पहली श्रेणी में 4,24,597 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। औरंगाबाद की रामायणी राय, पिता भोला यादव बिहार टॉपर बनी हैं। उसके सुंदर भविष्य के लिए लोग शुभकामनाएं दे रहे हैं। सेकेंड टॉपर बनी हैं नवादा की सानिया। उसे 486 अंक मिले हैं। पिता का नाम उदय प्रसाद है। उदय मिठाई दुकानदार हैं। सानिया को गणित में चार नंबर कम मिले। उसने कहा कि परीक्षा के बाद उसने घर आकर सवालों के उत्तर मिलाए थे। उसने सभी सवालों के सही उत्तर दिए थे। उसे उम्मीद थी कि उसे सौ में सौ अंक मिलेंगे। लेकिन चार नंबर कम मिले। क्या बिहार बोर्ड अपने सेकेंड टॉपर के सवाल का जवाब देगा?

बिहार में मैट्रिक की परीक्षा में 16,11,099 विद्यार्थी शामिल हुए थे। इनमें 12,86,971 विद्यार्थी पास हुए। पास होनेवाले विद्यार्थियों का प्रतिशत है 79.88। इनमें पहली श्रेणी में 4,24,597 छात्र-छात्राएं हैं। दूसरी श्रेणी से पास होने छात्र-छात्राएं हैं- 5,10,411 तथा तृतीय श्रेणी में 3,47,637 स्टूडेंट्स शामिल हैं। मैट्रिक पास करनेवाले छात्रों की संख्या है 6,78,110 तथा 6,08,861 छात्राएं हैं।

रिजल्ट की एक खासियत यह भी है कि पहली बार बिहार टॉपर ने 97 फीसदी अंक हासिल किए हैं। रामायणी राय को 487 अंक मिले हैं। आम तौर से टॉप करने वाले विद्यार्थी डॉक्टर-इंजीनियर बनना चाहते हैं, लेकिन रामायणी राय ने कहा कि वह पत्रकार बनना चाहती है। सेकेंड टॉपर सानिया डॉक्टर बनना चाहती है। रामायणी के पिता पेशे से डॉक्टर हैं और मां शिक्षिका हैं।

आज मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2022 का परीक्षाफल विजय कुमार चौधरी, मंत्री, शिक्षा विभाग ने जारी किया। इस अवसर पर संजय कुमार, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग एवं आनन्द किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति भी उपस्थित थे।

कैमूर में ‘हिंदुस्तानियों’ ने नहीं, ‘विदेशियों’ ने लूट ली शराब

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464