राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए सभी उम्मीदवार

राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए सभी उम्मीदवार। सभी छह उम्मीदवार निर्वाचित घोषित। राजद व भाजपा के दो-दो, कांग्रेस व जदयू के एक-एक निर्वाचित।

बिहार से राज्यसभा के लिए छह उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं। राजद के मनोज झा, संजय यादव, भाजपा के भीम सिंह तथा धर्मशीला गुप्ता, कांग्रेस के डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह तथा जदयू के संजय झा शामिल हैं। आज शाम नाम वापसी का समय समाप्त होने पर निर्वाचन अधिकारी ने सभी छह उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया है। सभी दलों के नेताओं ने अपने-अपने प्रत्याशियों के राज्यसभा सदस्य चुने जाने पर बधाई दी है।

राजद राज्य कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह के नेतृत्व में पार्टी के दोनों उम्मीदवार प्रो. मनोज कुमार झा एवं संजय यादव के राज्यसभा सांसद के रूप में निर्विरोध चुने जाने पर राज्य कार्यालय में दोनों का स्वागत बुके और शाॅल देकर पार्टी की ओर से किया गया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्षने कहा कि लालू प्रसाद के विचारों को मजबूती के साथ आगे बढ़ाने में इन दोनों की महती भूमिका रही है और तेजस्वी प्रसाद यादव जी के साथ रहकर वर्षों से पार्टी के लिए काम करते रहे हैं। पटना से लेकर दिल्ली तक दोनों ने अपनी उपस्थिति भी दर्ज करायी है।

कहा कि मनोज झा राज्यसभा में पहले से ही अपनी उपस्थिति और अपनी बातों से पार्टी का पक्ष मजबुती से रखते रहे हैं और अब संजय जी के साथ मिलकर दोनों राज्यसभा में अपने पार्टी के सभी सांसदों के साथ मिलकर सामाजिक न्याय और आर्थिक न्याय के साथ-साथ पार्टी के विचारों को आगे बढायेंगे साथ हीं राजद के झंडा को बुलंद करने के लिए गुणात्मक परिवर्तन के साथ व्यापक मंच पर सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ तेजस्वी जी ने जिस तरह से बिहार विधान सभा में अपनी बातों से जनता के पक्ष में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है उसी तरह मजबुती से अपनी बात को जनता के पक्ष में रखेंगे। लालू प्रसाद जी की उपस्थिति दिल्ली में जब होती थी तब देश उनको सुनता था। चंूकि उनकी सोच और दृष्टि व्यापक थी।

बधाई देनेवालों में राष्ट्रीय महासचिव जयप्रकाश नारायण यादव, श्याम रजक, भोला यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ. तनवीर हसन, प्रधान महासचिव रणविजय साहू, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, चितरंजन गगन, डाॅ0 उर्मिला ठाकुर शामिल हैं।

RJD के पांच नए प्रवक्ता मनोनीत, इनमें दो महिलाएं

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427