प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का झूठ एक बार फिर पकड़ा गया। वे दरभंगा पहुंचे, तो पब्लिक ने 2020 में किया उनका वादा याद दिलाया। मोदी ने तब कहा था कि दरभंगा में एम्स बनेगा, जिससे पूरे मिथिलांचल को लाभ मिलेगा। चार साल बाद भी एम्स का कहीं पता नहीं है। तब खुद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करके कहा था कि भाजपा ने बिहार में विकास के लिए रोडमैप बनाया है, जिस पर तेजी से काम होगा। दरभंगा में एम्स बनने से मिथिलांचल को बहुत बड़ा फायदा मिलेगा। दरभंगा में एम्स निर्माण से जहां हेल्थ इन्फ्रास्ट्र्क्चर को मजबूती मिलेगी, वहीं हेल्थ केयर प्रोफेशनल्स को ट्रेनिंग मिलेगी और साथ ही दरभंगा के लोगों को रोजगार भी मिलेगा। प्रधानमंत्री ने बहुत बड़ा सपना दिखाया था, लेकिन वह जुमला निकला। कांग्रेस तथा राजद ने प्रधानमंत्री मोदी को उनके झूठ पर घेर लिया।
राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि प्रधानमंत्री जी आज दरभंगा में कह रहे थे कि ” जरूरी है कि हम अतीत का ध्यान रखें ” । पर वे खुद अतीत में दरभंगा एम्स के बारे में कही अपनी बातों को भूल गए हैं। इसी प्रकार सभी को 2022 तक पक्का मकान देने की बातों को भी भूल गए हैं और आज फिर तीन करोड़ पक्का मकान देने का सपना दिखा कर चले गए।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि 15 सितम्बर 2020 को ही प्रधानमंत्री जी ने ट्वीट कर दरभंगा में एम्स निर्माण की बात कही थी। तब बिहार में विधानसभा का चुनाव होने वाला था। 28 अक्टूबर 2020 को वे बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के सिलसिले में जब वे दरभंगा आये थे तो अपने भाषण में उन्होंने कहा था कि अगले वर्ष मैं दरभंगा एम्स का उद्घाटन करने के लिए ही दरभंगा आऊंगा। इतना ही नहीं 2 अगस्त 2023 को प बंगाल के एक कार्यक्रम में तो उन्होंने बजाप्ता यह दावा भी कर दिया था कि दरभंगा में एम्स खुल चुका है। आज फिर 28 अक्टूबर 2020 को दरभंगा में कही अपनी उन्हीं बातों को दुहरा कर चले गए।
लंगड़ाते हुए प्रचार को निकले तेजस्वी, कहा-चाहे बीमारी बढ़ जाए, रुकूंगा नहीं
आज दरभंगा में उन्होंने यह भी कहा कि तीन करोड़ पक्का मकान गरीबों के लिए बनाया जाएगा। जबकि अतीत में कही अपनी उन बातों को वे भूल गए जब उन्होंने कहा था कि 2022 तक सभी के मकान पक्के बन जाएंगे।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री जी दूसरों को तो अतीत का ध्यान रखने को कहते हैं पर खुद अतीत में कही अपनी बातों को भूल जाते हैं।