मोदी जी निश्चिंत रहें, बिना अतिपिछड़ा आरक्षण के चुनाव नहीं होगा

जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने भाजपा को अतिपिछड़ा विरोधी बताते हुए कहा, सुशील मोदी मोदी जी निश्चिंत रहें, बिना अतिपिछड़ा आरक्षण के चुनाव नहीं होगा।

बिहार में निकाय चुनाव में अतिपिछड़ों का आरक्षण बड़ा मुद्दा बन गया है। सोमवार को भाजपा ने इसी सवाल पर धरना दिया और भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी ने आरक्षण के साथ चुनाव की बात कही, तो जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने करारा हमला किया। उन्होंने फिर कहा कि भाजपा अतिपिछड़ा विरोधी पार्टी है। उन्होंने सुशील मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि आप निश्चिंत रहिए, बिहार में निकाय चुनाव बिना अतिपिछड़ा को आरक्षण दिए नहीं होगा।

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भाजपा सांसद सुशील मोदी को टैग करके ट्वीट किया-अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण व आरक्षण विरोधी लोगों द्वारा अतिपिछड़ों के लिए चिंता करना सिर्फ दिखावा है। उनके लिए बिना रिजर्वेशन सुनिश्चित किए नगर निकाय चुनाव नहीं होगा…….सुशील जी आप निश्चिंत रहिए।

इससे पहले सुशील मोदी ने ट्वीट किया था कि सरकार तो सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कर रही थी? फिर review file करने का क्या औचित्य है? जिस कोर्ट ने सरकार की नगर निकाय चुनाव की याचिका ख़ारिज कर दी, वो क्या राहत देगी? नीतीश कुमार का अति पिछड़ा विरोधी चेहरा बेनक़ाब हो गया। सरकार चुनाव को लटकाना चाहती है।

सोशल मीडिया में कई लोगों ने कहा कि अतिपिछड़ा सवाल पर भाजपा फंस गई है। वह पटना हाईकोर्ट के फैसले के साथ भी है, जिसमें आरक्षण खत्म करने का आदेश है और वह इस फैसले के खिलाफ बिहार सरकार के सुप्रीम कोर्ट जाने का भी विरोध कर रही है। वह खुद को आरक्षण समर्थक भी दिखाना चाहती है, जबकि कल के भाजपा के धरना में कई बड़े नेता नहीं दिखे।

संघ के गढ़ नागपुर पंचायत समिति चुनाव में BJP जीरो पर आउट

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464