मोदी का अमेरिका में जोरदार विरोध करेगा हिंदू फॉर ह्यूमन राइट्स
मोदी का अमेरिका में जोरदार विरोध करेगा हिंदू फॉर ह्यूमन राइट्स (HfHR)। बाइडेन को लिखा पत्र। हाउडी मोदी के जवाब में Howdy Democracy।
फोटो YSR के ट्विटर हैंडल से
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका पहुंचने पर हिंदू फॉर ह्यूमन राइट्स (HfHR) ने विरोध करने फैसला लिया है। संगठन ने राष्ट्रपति बाइडेन को पत्र लिखा है, जिस पर अमेरिका के कई नागरिक अधिकार संगठनों के प्रतिनिध और 40 से अधिक सिनेटरों ने पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। हिंदू संगठन ने कहा सड़क पर उतर कर भी प्रोटेस्ट किया जाएगा। हिंदू संगठन के अलावा अन्य संगठन मिल कर 21 जून को योग दिवस के दिन Howdy Democracy कार्यक्रम करेंगे, जिसमें अमेरिकी कलाकार गीत-संगीत से मानवाधिकार व अन्य मुद्दों को उठाएंगे।
हिंदू फॉर ह्यूमन राइट्स ने बाइडेन को लिखे पत्र में पहले अमेरिका और भारत के बीच मजबूत संबंध की सराहना की है तथा इसे और भी मजबूत करने के प्रति समर्थन जताया है। इसके बाद संगठन ने पत्र में लिखा है कि सबसे बड़े लोकतंत्र में लोकतंत्र का दम घुट रहा है। विरोध, प्रतिवाद और असहमति के स्वर को भारत में कुचला जा रहा है। धार्मिक अल्पसंख्यकों पर हमले लगातार हो रहे हैं। लिखने-बोलने की आजादी सिकुड़ती जा रहा है। संगठन ने राष्ट्रपति बाइडन ने भारत में लोकतंत्र के सिकुड़ते जाने पर प्रधानमंत्री मोदी से सवाल करने की अपील की है। हिंदू संगठन की वेबसाइट https://www.hindusforhumanrights.org/ पर इस संबंध में विस्तार में चर्चा की गई है।
अमेरिका में मानवाधिकार से जुड़े कार्यकर्ता और संगठननों ने प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिका पहुंचने से पहले ही विरोध शुरू कर दिया है। हिंदू फॉर ह्यूमन राइट्स के अलावा इंडियन अमेरिकन मुस्लिम काउंसिल और दलित सॉलिडेरिटी इंक ने भी प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिका दौरे का विरोध किया है। इन संगठनों ने भी भारत में प्रेस की आजादी, धार्मिक अल्पसंख्यकों पर हमले, मानवाधिकार, फ्रीडम ऑफ स्पीच का सवाल उठाया है।
सीतामढ़ी में घूसखोर सीओ गिरफ्तार, हाफ पैंट में ले गई निगरानी