प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को चौथी बार बिहार आएंगे। वे मुंगेर और अररिया में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। पहले चरण के मतदान के बाद भाजपा के पिछड़ने की खबरों ने प्रधानमंत्री को विचलित कर दिया है। अपने दस वर्षों के काम पर वोट मांगने के बजाय वे खुल कर हिंदू-मुस्लिम राजनीति पर उतर आए हैं। गुरुवार को उन्होंने फिर कहा कि कांग्रेस की नजर माता-बहनों के मंगलसूत्र पर है। वे राजस्थान में भी कह चुके हैं कि कांग्रेस आपका मंगलसूत्र ले कर ज्यादा बच्चों वाले यानी मुसलमानों में बांट देगी। अब एक बार फिर से सबकी नजर प्रधानमंत्री पर है कि वे मुंगेर और अररिया में क्या भाषण देते हैं। वे विवादित बयान देकर क्या इंडिया गठबंधन के रोजगार, नौकरी और संविधान के सवाल पर पर्दा डाल पाने में सफल होंगे?

प्रधानमंत्री मोदी के बिहार आने की पूर्व संध्या पर तेजस्वी यादव, लालू यादव और राजद प्रवक्ता मनोज झा ने चुनौती दी कि अगर प्रधानमंत्री में हिम्मत है, तो वे रोजगार और नौकरी पर बात करें। महंगाई पर बात करें। राजद ने संविधान रक्षा को बड़ा सवाल बनाया। संविधान पर खतरे की बात समाज के निचले हिस्से तक चला गया है, जिससे खासकर दलितों में चिंता और नाराजगी है। प्रधानमंत्री मोदी विपक्ष के नैरेटिव से ध्यान भटकाने के लिए कोई बड़ा विवादित बयान दे सकते हैं, ऐसा कई राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है।

बिहार में पहले चरण के चुनाव ने भाजपा को चिंता में डाल दिया है। नवादा सहित कई सीटों पर हुए चुनाव में कुशवाहा तथा कुर्मी मतदाताओं के भाजपा से टूटने की खबर है। भाजपा सामाजिक स्तर पर भी अपने जनाधार में बिखराव का सामना कर रही है और राजनीतिक तौर पर भी कोई ऐसा नारा या वादा करने में विफल रही है, जो हवा को उसके पक्ष में कर दे। इसलिए अब प्रधानमंत्री मोदी की तरफ ही सबकी नजर है कि वे कल बिहार में क्या बोलते हैं।

PM ने कहा हम धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं करते, पब्लिक ने रगड़ दिया

यह भी देखा गया है कि प्रधानमंत्री के मंगलसूत्र वाले भाषण तथा हिंदू-मुस्लिम विभाजन पैदा करने वाली बातों का कोई बहुत असर नहीं पड़ा है। हाल ये है कि मंगलसूत्र वाले बयान को लोगों ने हल्का बयान माना है। अगर प्रधानमंत्री कोई नया नैरिटव गढ़ने में कल विफल रहते हैं, तो भाजपा को तीसरे और चौथे चरण में भारी झटका लग सकता है। अररिया में तीसरे चरण में सात मई को मतदान है, वहीं मुंगेर में चौथे चरण में 13 मई को मतदान है। मुंगेर में जदू के ललन सिंह को राजद के अशोक महतो की पत्नी अनीता देवी से कड़ी टक्कर मिल रही है।

PM में हिम्मत है तो अवाम की थाली और रोजगार पर बात करें : मनोज झा

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427