प्रधानमंत्री Narendra Modi जहां जाते हैं, वहां से अपना रिश्ता जोड़ लेते हैं। बंगाल में चुनावी सभा में उन्होंने कहा कि या तो मेरा पिछला जन्म बंगाल में हुआ था अथवा अगला जन्म बंगाल में होगा। सोशल मीडिया में उनके इस बयान की हंसी उड़ रही है, वहीं RJD ने तीखा तंज कसा है।

प्रधानमंत्री Narendra Modi ने शुक्रवार को बंगाल के मालदा में चुनावी सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आपका प्यार देखकर लगता है कि मेरा पिछला जन्म का रिश्ता है। मेरा पिछला जन्म बंगाल में हुआ था या अगला जन्म बंगाल में किसी मां की गोद में होगा। उनके इस बयान पर RJD प्रवक्ता मनोज झा ने तंज सकते हुए कहा कि हे प्रभु!!! तूसी ग्रेट हो…. कुछ भी मतलब कुछ भी। कभी तो नौकरी, मंहगाई, आय की असमानता जैसे मुद्दों पर भी आपके मुखारविंद से कुछ सुन लें। जय हिन्द।

प्रधानमंत्री Narendra Modi के इस बयान पर लोग चुटकी ले रहे हैं। किसी ने पूछा कि बंगाल में अगले जन्म में मुस्लिम घर में पैदा हो गए, तो भाजपा वाले आपको घुसपैठिया साबित कर देंगे। युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास ने कहा क्या इंसान है! कई लोगों ने प्रधानमंत्री के दावे को कोट करते हुए लिखा है-कोई हंसेगा नहीं।

प्रधानमंत्री जहां जाते हैं, वहां से कोई न कोई रिश्ता जोड़ लेते हैं। पिछली बार जब वे बांग्लादेश गए, तो कहा कि बांग्लादेश की आजादी की लड़ाई में हिस्सा लिया था। उनके इस बयान पर काफी हंगमा हुआ था। लोग तथ्यों से इस दावे को गलत साबित कर रहे थे, लेकिन इस बार प्रधानमंत्री ने पूर्व जन्म या अगले जन्म की बात बता दी, अब इसकी जांच कोई कैसे कर सकता है। बनारस में गए तो कहा था कि मां गंगा ने बुलाया है।

PM में हिम्मत है तो अवाम की थाली और रोजगार पर बात करें : मनोज झा

इधर राहुल गांधी ने कहा प्रधानमंत्री मोदी काफी घबराए हुए हैं। जल्द ही किसी सभा में उनके आंसू निकल सकते हैं। वे महंगाई, बेरोजगारी और संविधान के मुद्दा बन जाने से परेशान हैं और ध्यान भटकाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सफल नहीं हो पा रहे, इसलिए परेशान हैं।

हार की आशंका से डिरेल हुए मोदी, क्या बिहार में भी देंगे विवादित बयान

By Editor