मोदी से डरे मस्क, बोले- हम सरकार के आदेश का पालन करेंगे
मोदी से डरे मस्क, बोले- हम सरकार के आदेश का पालन करेंगे। Twitter के बॉस ने कहा कि स्थानीय सरकारों के निर्देशों का पालन करने के सिवा कोई चारा नहीं।
Twitter के सीईओ एलन मस्क ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को स्थानीय सरकारों के नियमों-आदेशों का पालन करने के सिवाक कोई चारा नहीं है। पालन नहीं किया, तो उन देशों में कंपनी में ताला बंद हो जाएगा। ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी ने पिछले दिनों कहा था कि भारत में किसान आंदोलन के समर्थक पत्रकारों के ट्विटर अकाउंट बंद करने का दबाव पड़ा था। मस्क से डोर्सी के बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई थी। मस्क ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में बुधवार को कहा कि वे यही कर सकते हैं कि विभिन्न देशों की सरकारों के आदेशों-नियमों का पालन पूरी तरह पालन करें। उन्होंने कहा कि हम अमेरिका की तरह अन्य देशों में काम नहीं कर सकते।
जनसत्ता के पूर्व संपादक और वरिष्ठ पत्रकार ओम थानवी ने कहा-अमूमन सभी मीडिया मालिक सरकार से निभाकर चलते हैं। इलोन मस्क ज़्यादा डरपोक निकले। पहले भी कहा था, फिर बोल दिया कि सरकार के नियमों से चलेंगे। नियम से चले या नहीं, मौक़ा आने पर इसे क़ानून देखेगा। अपना हौसला तो बना कर रखें। आज घुटने टेक कर चलेंगे, कल नाक रगड़नी पड़ेगी।
अमूमन सभी मीडिया मालिक सरकार से निभाकर चलते हैं। इलोन मस्क ज़्यादा डरपोक निकले। पहले भी कहा था, फिर बोल दिया कि सरकार के नियमों से चलेंगे। नियम से चले या नहीं, मौक़ा आने पर इसे क़ानून देखेगा। अपना हौसला तो बना कर रखें। आज घुटने टेक कर चलेंगे, कल नाक रगड़नी पड़ेगी। https://t.co/RAIl1k1evq
— Om Thanvi | ओम थानवी 🌹 (@omthanvi) June 21, 2023
इस बीच ट्विटर के सीईओ मस्क ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि वे नरेंद्र मोदी के बड़े फैन (प्रशंसक) हैं। मस्क के इस बयान के बाद भाजपा समर्थक और प्रमुख टीवी चैनलों के एंकर उत्साहित होकर ट्वीट कर रहे हैं, जबकि विरोधी मस्क को डरपोक बताते हुए फ्रीडम ऑफ स्पीच को लेकर चिंता जता रहे हैं। अब देखना है सरकार के आलोचक पत्रकारों, विरोधी नेताओं के ट्वीट के साथ एलन मस्क क्या करते हैं।
महिला दारोगा ने मुस्लिम से शादी का आवेदन दिया, फिर गजब हुआ