प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद ट्वीट करके यूएई के प्रेसिडेंट शेख मोहम्मद जायद अल नहयान के साथ हंसी-मजाक करते अपनी तस्वीर शेयर की है। इस पर राजद ने तंज कसते हुए कहा कि भारत में गरीब मुसलमानों से नफरत और विदेश में अमीर मुसलमानों से दोस्ती, यह क्या है।
राजद ने प्रधानमंत्री मोदी के ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा- पैसे वाला विदेशी “अब्दुल” इसका भाई है लेकिन इस देश की मिट्टी में पला-बढ़ा और मुल्क के लिए क़ुर्बानी देने वाला अब्दुल इन भाजपाइयों का दुश्मन है। वाह रे दोहरे चरित्र के दोहरे चेहरे वाले झूठे और फेंकू प्रधानमंत्री!
अभी हाल में उत्तर प्रदेश के बहराइच में जिस प्रकार भाजपा ने मुसलमानों के खिलाफ माहौल बनाया, दंगे में जिस प्रकार भाजपा नेताओं की भिका रही और इधर बिहार में भाजपा के एक सांसद Girirraj Singh खुलेआम मुसलमानों को धमकी दे रहे हैं, उस स्थिति में प्रधानमंत्री की तस्वीर भाजपा के दोहरे चरित्र को उजागर करती है।
राजद ने जदयू पर भी तंज कसा। कहा- – जहां – दारू – अनलिमिटेड Q- बिहार में शराबबंदी के बावजूद हर घर उपलब्ध शराब तथा जहरीली शराब से हो रही मौतों का ज़िम्मेवार कौन? A- नीतीश कुमार और JDU । याद रहे हाल के दिनों में जिस प्रकार बड़ी मात्रा में शराब पकड़ी गई तथा जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हुई, उसके बाद से मुख्यमंत्री की शराबबंदी पर सवाल उठने ललगे हैं।
————
नीतीश की किरकिरी, गवाही सही नहीं होने से भागलपुर दंगे का आरोपी बरी
राजद द्वारा इस प्रकार जदयू का पूरा मतलब समझाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी भड़क गई। जदयू ने फिर से लालू राज की याद दिलाई। जदयू के मंत्री रत्नेश सदा ने आरजेडी का नया फुल फाॅर्म बताते हुए कहा कि र का अर्थ – दारू की अवैध खरीद-बिक्री में ‘‘रमे’’ हुए हैं राजद कार्यकर्ता, ज का अर्थ – नीतीश सरकार को बदनाम करने के लिए अपने लोगों को ‘‘जागरूक’’ करो और द का अर्थ – ‘‘दारू’’ का सेवन करने के लिय जनता को उकसाओ।
कांग्रेस ने दिखाया बड़ा दिल, यूपी में नहीं लड़ेगी चुनाव