मोरबी : तौफिक व हुसैन ने बचाईं 85 जानें, लोग कह रहे खुदा के बंदे
एक तरफ पीएम मोदी के मोरबी अस्पताल दौरे से पहले प्रशासन ने जो किया, उसकी आलोचना हो रही, दूसरी तरफ तौफिक व हुसैन को लोग कह रहे खुदा के बंदे।
गुजरात के मोरबी में तौफिक भाई और हुसैन पठान ने मिल कर 85 जिंदगियां बचाईं। खुद का जीवन खतरे में डाल कर लोगों को बचाया। हुसैन पठान ने तैर कर 50 लोगों की पानी में डूबने से बचाया और किनारे सुरक्षित पहुंचाया।
पत्रकार वसीम अकरम त्यागी ने ट्वीट किया-दो फरिश्ते! तौफीक़ भाई और हुसैन पठान! तौफीक़ भाई ने जहां 35 ज़िंदगियों को अस्पताल पहुंचाया वहीं तैराक हुसैन पठान ने तैरकर 50 लोगों की जान बचाई। गुजरात के अखबार इनके क़सीदे पढ़ रहें हैं और खुदा के बंदे बता रहे हैं। इनके समाज के ख़िलाफ नफ़रत फैलाने वाले क्या अपनी आदत से बाज़ आएंगे? वसीम अकरम के ट्विटर टाइम लाइन पर जाने से पता चलता है कि इंसानियत का इतना बड़ा काम करने वालों के लिए भी कई लोग हैं, जो नफरत फैलाने में लगे हैं। हालांकि अच्छी बात यह है कि सराहना करनेवाले लोग भी मौजूद हैं।
गुजरात के मोरबी में पुल गिरने से सरकारी रिपोर्ट के अनुसार 135 लोग मारे गए। 30 अक्टूबर को घटना हुई और आज मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिविल अस्पताल पहुंचे। उनके अस्पताल पहुंचने पर अस्पताल ने जिस तरह की तैयारी की उस पर अनेक सवाल उठ रहे हैं। यहां तक कि कई लोगों ने ऐसे फोटो शेयर किए हैं, जिसमें पहले मरीज के पैर में छोटा बैंडेज था, और जब पीएम मिल रहे हैं, तो पूरे पैर में पट्टी बंधी है। देखिए स्वाति चतुर्वेदी का यह ट्वीट-
The permanent patient. How come the same gent met Vaghela & then Modi today? Is this the Gujarat model? pic.twitter.com/RQIOislbj7
— Swati Chaturvedi (@bainjal) November 1, 2022
राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने भी एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें गुजरात मॉडल की हवा निकाल दी है। लालू प्रसाद ने लिखा-विश्व प्रसिद्ध गुजरात माडल। आप भी देखिए वह वीडियो-
विश्व प्रसिद्ध गुजरात माडल pic.twitter.com/9dFkBjed5M
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) November 1, 2022
कक