नीतीश कैबिनेट की बैठक में आज प्रस्तावों पर स्वीकृति की झड़ी लगा दी गई। महत्वपूर्ण फैसलों में मोतिहारी तथा सीवान में आवासीय अल्पसंख्यक विद्यालय के लिए फंड की स्वीकृति दी गई। सीवान के जीरादेई अंचल के मौजा भौसाखाल में 560 छात्रों के लिए आवासीय अल्पसंख्यक विद्यालय के लिए फंड जारी किया गया। इसके तहत 58 करोड़ 49 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई। इसी तरह पूर्वी चंपारण के सुगौली अंचल में 560 क्षमता वाले अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के भवन  निर्माण के लिए59 करोड़ 83 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई।

एक अन्य महत्वपूर्ण फैसले में पटना में जेवियर विवि की स्थापना का प्रस्ताव पारित किया गया। रक्सौल हवाई अड्डे के विकास के लिए 207 करोड़ रुपए प्रदान किए गए। दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने के लिए 244 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई। कला और संस्कृति विभाग में 38 पदों की स्वीकृति दी गई। गन्ने की कीमत दस रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाने का प्रस्ताव पारित किया गया। इनमें कई की घोषणा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा के दौरान की थी।

————–

बिहार में जितना लूट सके, उतना लूट के तर्ज पर चल रही सरकार : राजद

————

दलित-आदिवासी केंद्रित कई योजनाओं के प्रस्ताव की भी स्वीकृति दी गई। अनुसूचित जाति जन जाति विभाग के अंतर्गत पांच जिलों में आंबेडकर आवासीय विद्यालय बनाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई।

60 आफिसर्स फ्लैट बनाने के लिए नीतीश कैबिनेट ने 246 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है।

प्रशांत किशोर का झूठ-फरेब ऐसे हुआ उजागर ! क्या जेल जाएंगे?

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464