मप्र में खड़गे ने खेल दिया बड़ा कार्ड, भाजपा के होश उड़े

मप्र में खड़गे ने खेल दिया बड़ा कार्ड, भाजपा के होश उड़े। नए तेवर में दिखे कांग्रेस अध्यक्ष। सीधे प्रधानमंत्री को उस सवाल पर घेरा, जिसका जवाब देना मुश्किल।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मंगलवार को मप्र के सागर में थे। यहां उन्होंने जन सभा को संबोधित करते हुए दलित और आदिवासियों के ऐसे सवाल उठाए, जिसका जवाब देना भाजपा के लिए मुश्किल होगा। इसके साथ ही उन्होंने चुनाव जीतने पर 500 रुपए में गैस सिलिंडर देने का वादा करके भी भाजपा के होश उड़ा दिए।

खड़गे ने भाजपा नेता और गृह मंत्री अमित शाह से पूछा कि आदिवासी युवक के मुंह पर पेशाब करने वाला किस पार्टी का है? आदिवासियों की जमीन गैर आदिवासियों को बेचने वाले कौन हैं? गरीबों की जमीन हथियाने वाले कौन हैं? सरकारी खर्च पर बने दलितों के मकानों को तुड़वाने वाले कौन से दल से हैं? देश को बेहाल किसने किया? ये सवाल लोग भूल रहे थे, खड़गे ने फिर से इन सवालों को जिंदा कर दिया।कांग्रेस अध्यक्ष ने ने ने खेल दिया बड़ा कार्ड, भाजपा के होश उड़े। नए तेवर में दिखे कांग्रेस अध्यक्ष। सीधे प्रधानमंत्री को उस सवाल पर घेरा, जिसका जवाब देना मुश्किल।

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने दलित सवाल को भी यहां मजबूती से उठाया और प्रधानमंत्री मोदी को घेरा। कहा-मोदी जी को संत रविदास जी सिर्फ़ चुनाव में याद आते हैं। 9 साल से मोदी सरकार हैं, शिवराज जी 18 साल से मध्य प्रदेश सरकार में हैं, पर रविदास जी अब क्यों याद आए ? क्योंकि चुनाव आने वाला है ! इनको रविदास जी की इतनी चिंता है तो दिल्ली में संत रविदास जी की यादों से जुड़े ऐतिहासिक मंदिर को क्यों गिरवा दिया ? उन्होंने कहा कि 50% कमीशन वाली सरकार जायेगी हमने कर्नाटक की 40% कमीशन वाली सरकार को हटाया है, अब कमलनाथ जनता के साथ मिलकर मध्यप्रदेश की 50% कमीशन वाली सरकार को हटायेंगे।

इसी सभा में कांग्रेस ने चुनाव जीतने पर 500 रुपए में रसोई गैस सिलिंडर देने का वादा करके भाजपा को परेशानी में डाल दिया है। कांग्रेस ने किसानों का कर्जा माफ करने, 5 हार्स पावर तक बिजली माफ करने सहित किसानों के लिए कई वादे किए। कांग्रेस का एक वादा है कि किसान आंदोलन सहित अन्य आंदोलनों में हुए मुकदमे कांग्रेस सरकार वापस लेगी।

मेडल लाओ-नौकरी पाओ योजना में बिहार के 80 खिलाड़ियों को मिली नौकरी

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464