प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाषा की मर्यादा का मजाक उड़ाते हुए आज विपक्ष को लालटेन लेकर मुजरा करने वाली जमात कहा। प्रधानमंत्री काराकाट में सभा को संबोधित कर रहे थे। कहा कि इंडी गठबंधन को मुजरा करना है तो करे। उन्होंने बिना नाम लिये तेजस्वी यादव के लिए कहा कि चुनाव बाद वे जेल जाने के लिए तैयार रहें। प्रधानमंत्री द्वारा अपने भाषण में मुजरा शब्द का प्रयोग करने पर कांग्रेस ,राजद सहित तमाम विपक्षी दलों ने विरोध किया है। राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि हार की स्पष्ट झलक भाजपा और एनडीए नेताओं के चेहरे और उनके भाषणों में भी दिखाई दे रहा है। आज प्रधानमंत्री अपने भाषण में जिस भाषा और शब्दों का इस्तेमाल कर रहे थे उसमें उनकी झल्लाहट और तनाव साफ तौर पर दिखाई दे रहा था ।अन्यथा प्रधानमंत्री पद पर बैठा हुआ व्यक्ति अपने से काफी कम उम्र के नौजवान को जो दो-दो बार उपमुख्यमंत्री रह चुका है और अभी नेता प्रतिपक्ष के साथ ही राज्य के सबसे बड़े जनाधार वाले दल और गठबंधन का नेतृत्व कर रहा है, उसे खुलेआम इस तरह से धमकियां नहीं देता।
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रीया श्रीनेत ने कहा हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी भाषण में ‘मुजरा’ शब्द का प्रयोग कर रहे हैं। PM मोदी सारी मर्यादाएं लांघ चुके हैं। उनका राजनीतिक पतन हो चुका है। ये नरेंद्र मोदी की महिला विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। उन्हें देश की आधी आबादी से कान पकड़कर माफी मांगनी चाहिए। पवन खेड़ा ने कहा आज प्रधानमंत्री के मुँह से ‘मुजरा’ शब्द सुना। मोदी जी, ये क्या हाल बना रखा है? कुछ लेते क्यों नहीं? अमित शाह व जेपी नड्डा जी को चाहिए इनका तुरंत इलाज़ करवाएँ। शायद धूप में प्रचार करने से दिमाग़ पर कुछ ज़्यादा ही असर हो गया है।
——————-
OBC दर्जा : मोदी और शाह के निशाने पर पसमांदा मुसलमान
सोशल मीडिया में प्रधानमंत्री की अमर्यादित भाषा पर आम लोग भी अपना विरोध जता रहे हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री कांग्रेस वाले मंगलसूत्र ले लेंगे, भैंस ले लेंगे कह चुके हैं। वे लगातार हिंदू-मुस्लिम राजनीति को तेज करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इस बार आम जनता नफरती बयानों का मतलब समझ गई है। बिहार के काराकाट में प्रधानमंत्री ने तेजस्वी का नाम लिये बिना कहा कि वे जेल जाने की तैयारी करें। इस पर राजद नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री हार मान चुके हैं। उनके पास अपना कोई काम नहीं जिसे वे गिना कर वोट मांगें।