मुंबई बैठक से पहले फिर जेल जाएंगे लालू! सुप्रीम कोर्ट पहुंचा CBI
मुंबई बैठक से पहले फिर जेल जाएंगे लालू! सुप्रीम कोर्ट पहुंचा CBI। चारा घोटाले में लालू प्रसाद जमानत पर हैं। CBI ने जमानत रद्द करने की अपील की। 25 को सुनवाई।
राजद प्रमुख लालू प्रसाद की जमानत रद्द करने की अपील करते हुए सीबीआई सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। लालू प्रसाद चारा घोटाला मामले में जमानत पर हैं। सुप्रीम कोर्ट ने 25 अगस्त, 2023 को सुनवाई की तारीख दी है। तो क्या अब उन्हें फिर से जेल जाना होगा?
याद रहे विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक मुंबई में 31 अगस्त और एक सितंबर को होनी है। विपक्षी एकता की दृष्टि से मुंबई बैठक का बड़ा महत्व है। इसी बैठक में विपक्षी गठबंधन के संयोजक का चुनाव होना है। इंडिया गठबंधन के संचालन के लिए एक कमेटी बनाई जाएगी। न्यूयनतम साझा कार्यक्रम तथा सीटों पर तालमेल पर चर्चा होनी है। लालू प्रसाद विपक्षी एकता में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। सीबीआई सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है और उसने जमानत खारिज करने की अपील की है, तो इसे राजनीति से जोड़ कर भी देखा जा रहा है।
बैठक से पहले फिर जेल जाएंगे लालू! सुप्रीम कोर्ट पहुंचा CBI। चारा घोटाले में लालू प्रसाद जमानत पर हैं। CBI ने जमानत रद्द करने की अपील की। 25 को सुनवाई। मालूम हो कि पिछले साल उन्हें चारा घोटाला मामले में जमानत मिली थी। वे 30 अप्रैल, 2022 को जेल से बाहर आए थे। इसके बाद उनका इलाज चलता रहा। दिसंबर में उनके किडनी का प्रत्यारोपण हुआ था। अब उनके स्वास्थ्य में सुधार आया है और वे 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी में भी सीमित तौर पर सक्रिय हैं। ऐसे में सीबीआई के सुप्रीम कोर्ट पहुंचने तथा 25 अगस्त को सुनवाई की तारीख देने से विपक्षी खेमे में चिंता बढ़ गई है। इसी के साथ सबकी नजर 25 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर टिक गई है। खबर लिखे जाने तक राजद की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
गौ माता के साथ घोटाला! गौशाला ठेकेदारों ने चीफ जस्टिस को लिखा पत्र