पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला तथा पूर्व सांसद रामा सिंह शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे। दोनों नेताओं ने तेजस्वी यादव से मुलाकात की। इस मुलाकात से उत्तर बिहार की राजनीति अचानक गर्मा गई। माना जा रहा है कि पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला वैशाली से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे तथा पूर्व सांसद रामा सिंह शिवहर से चुनाव लड़ेंगे। शिवहर में आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद को जदयू से टिकट मिल चुका है। आनंद मोहन पिछले दिनों जेल से सजा काट कर निकले हैं। उनकी छवि बाहुबली की रही है। अब राजद ने उनके सामने रामा सिंह को मैदान में उतार दिया है। रामा सिंह भी बाहुबली छवि वाले हैं। इस तरह शिवहर में दो बाहुबलियों के बीच टक्कर होगी। संयोग से दोनों एक ही जाति से आते हैं।

इधर मुन्ना शुक्ला ने पत्रकारों से बात करते हुए साफ कहा कि वे राजद का टिकट लेने आए हैं। एक पत्रकार ने पूछा कि लालू यादव से बात हो गई है, तो मुन्ना शुक्ला ने कहा कि बिना बात किए ही मिलने आए हैं क्या। उन्होंने कहा कि सबकुछ फाइनल हो गया है। वे वैशाली से चुनाव लड़ेंगे। वैशाली सीट लोजपा के पास है। लोजपा ने यहां से नविर्तमान सांसद वीणा सिंह को प्रत्याशी बनाया है।

इनकम टैक्स ने कांग्रेस को भेजा 1823 करोड़ का नोटिस

दोनों नेताओं से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव दिल्ली के लिए रवाना हो गए। कल 31 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में इंडिया गठबंधन की लोकतंत्र बचाओ रैली है। तेजस्वी यादव भी उस रैली को संबोधित करेंगे। मुन्ना शुक्ला तथा रामा सिंह से मुलाकात में क्या बात हुई यह उन्होंने नहीं बताया, लेकिन माना जा रहा है कि दोनों नेताओं को चुनाव लड़ाने पर लालू परिवार सहमत है। रामा सिंह पांच बार विधायक और एक बार सांसद रह चुके हैं। मुन्ना शुक्ला भी कई बार विधायक रह चुके हैं। पहली बार वे निर्दलीय विधायक बने। फिर लोजपा और जदयू से भी विधायक रहे। दोनों ताकतवर नेताओं को टिकट देकर राजद ने मुकाबले को रोचक और क़ड़ा बना दिया है।

Kwjriwal की गिरफ्तारी, कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज करने पर UN की टिप्पणी

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464