मुशायरों के आयोजन से दुनिया में चर्चित ये दो हस्तियां मौजूद रहेंगी पटना लिटरेरी फेस्टिवल में

मुशायरों के आयोजन से दुनिया में चर्चित ये दो हस्तियां मौजूद रहेंगी पटना लिटरेरी फेस्टिवल में। अंदाजे बयां और इवेंट्स के प्रोमोटर रेहान सिद्दीकी तथा शाजिया किदवई अपनी मौजूदगी से महफिल को बनाएंगे यादगार।

इर्शादुल हक, संपादक, नौकरशाही डॉट कॉम

अंदाजे बयां और इवेंट्स, दुबई के प्रोमोटर रेहान सिद्दीकी तथा शाजिया किदवई साहित्य और मुशायरे के जरिये दुनिया भर में शांति और भाईचारे का संदेश दे रहे हैं। साहित्यकारों को एक ग्लोबल प्लेटफॉर्म दे रहे हैं। राहत इंदौरी, मुनव्वर राणा, संपत सरल, ताहिर फराज, राजेश रेड्डी सहित कई साहित्यकारों को वैश्विक मंच दे चुके हैं। साहित्य और मुशायरे की दनिया में रेहान सिद्दीकी तथा शाजिया किदवई की पहचान आज दुनिया भर में है। ऐसी दो नामवर हस्तियां 13 अगस्त को पटना में होंगी। मौका है पटना लिटरेरी फेस्टिवल (PLF) का आयोजन। पीएलएफ 13 अगस्त को मुशायरे का आयोजन कर रहा है।

रेहान और शाजिया ने अबतक दुबई में 15 अंतरराष्ट्रीय मुशायरों का आयोजन किया है। इसके अलावा शिकागो, कोलकाता में भी आयोजन कर चुके हैं। इनका नया और अगला पड़ाव पटना है। रेहान किदवई ने दुबई से नौकरशाही डॉट कॉम से बातचीत करते हुए बताया कि वह पटना आने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पटना की फिजाओं में मुहब्बत की खुश्बू है. उन्होंन पटना लिटरेरी फेस्टिवल के खुर्शीद अहमद के डिडिकेशन और तैयारियों की खुल कर तारीफ की

रेहान सिद्दीकी तथा शाजिया किदवई अंदाजे बयां और इवेंट्स के जरिये साहित्य में सृजनशीलता को बढ़ावा दे रहे हैं। साहित्य की सृजनशीलता तथा भाषा के सौंदर्य को माध्यम बना कर हमारी दुनिया को सुंदर बनाने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं। अंदाजे बयां और इवेंट्स ने दुबई तथा मुंबई में कई भव्य आयोजन किए हैं। अन्य प्रमुख शहरों में भी ऐसे ही आयोजन करते रहे हैं।

ऐसी दो नामवर हस्तियों का पटना में होना लंबे समय तक याद किया जाएगा। दोनों वैश्विक हस्तियां पटना लिटरेरी फेस्टिवल में पटना के मुशायरा-प्रेमी, साहित्य-प्रेमी और हमारी दुनिया को सुंदर बनाने की विविध कोशिशों में लगे हर वर्ग के लोगों के श्रोताओं से रू-ब-रू होंगे।

13 अगस्त को सजेगी अंदाज-ए-बयां दुबई व PLF की शानदार महफिल, होगा भव्य मुशायरा

PLF के इस मुशायरे में देश के चर्चित कवि-कवयित्री पटना पहुंच रहे हैं। मुशायरे का आयोजन पटना एम्स के निकट होटल रॉयल में 13 अगस्त, 2023 को होगा। मुशायरे में मंजर भोपाली, आलम खुर्शीद, शारिक कैफी, जहाज देवबंदी, नोमान शौक, सबीना अदीब, मेहसर अफरीदी, अजहर इकबाल (निजामत), सर्वेश अस्थाना, कुंवर जावेद, सोनरूपा विशाल, हिना रिजवी हैदर, सपना मूलचंदानी, सदफ इकबाल, शगुफ्ता यासमीन जैसे देश के चर्चित कवि-कवयित्री अपनी कविताएं, गजल और साहित्य की अन्य विधाओं में अपनी रचनाएं पेश करेंगे।

मुशायरे के टिकट book my show से प्राप्त कर सकते हैं या 9835036655 पर कॉल करें।

KK Pathak का कड़क फरमान, रोज 50 हेडमास्टरों से मीटिंग करें

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464