मुस्लिम महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बांटी सिलाई मशीन

ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट कमजोर वर्ग के लोगों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहा है। अब ट्रस्ट ने मुस्लिम महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बांटी सिलाई मशीन।

ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से मंगलवार को पटना में मुस्लिम महिलाओं के बीच सिलाई मशीन का वितरण किया गया। शहर के विभिन्न इलाकों में गरीब परिवार से संबंध रखने वाली 30 महिलाओं के बीच वितरित की गई सिलाई मशीन का मकसद उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है। लाभान्वित महिलाओं ने बताया कि सिलाई मशीन से उन्हें स्वरोजगार में सुविधा होगी। वे अपने पैर पर खड़ी हो सकेंगी और परिवार की बेहतरी में साझीदार बन सकेंगी।

ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के बिहार कोआर्डिनेटर फैसल जमाल ने बताया कोरोनाकाल में जहां एक तरफ लोगों का रोजगार छिन गया, वहीं लोगों की आमदनी भी घट गई है। इससे गरीब और अल्पसंख्यक वर्ग विशेष रूप से प्रभावित हुआ है। इस वर्ग पर सबसे बुरा असर पड़ा है। इसी को ध्यान में रखते हुए अल्पसंख्यक महिलाओं को सिलाई मशीन दी गई है, ताकि वे अपने परिवार की आमदनी में इजाफा कर सकें। उन्होंने कहा कि लाभान्वित महिलाओं को टेक्सटाइल उद्योग से जोड़ा जाएगा। कोशिश यह होगी कि उन्हें आगे भी मदद दी जाए, ताकि वे अपने व्यवसाय को बढ़ा सकें।

इस अवसर पर जमाअते इस्लामी हिन्द बिहार के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना रिजवान अहमद इस्लाही ने कहा कि सिलाई मशीन की मदद से महिलाएं अपना रोजगार कर सकेंगी। इससे उनके घर की आर्थिक हालत बेहतर होगी।

कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए जामअते इस्लामी हिन्द बिहार के कार्यालय में आयोजित हुए सिलाई मशीन वितरण समारोह में नाजिमे शहर कमर वारसी समेत कई लोग मौजूद थे। सभी ने इस पहल की सराहना की और उम्मीद जताई कि कमजोर वर्ग की मुस्लिम महिलाएं अब आत्मनिर्भर होंगी।

(सैयद जावेद हसन, मीडिया प्रभारी, जमाअते इस्लामी हिन्द बिहार द्वारा जारी विज्ञप्ति)

यूपी में ओवैसी से भी कम सीटों पर लड़ेगा JDU, उतरेंगे 51 प्रत्याशी

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464