मुजफ्फरपुर रेल SP ने 58 पुलिसकर्मियों को किया पुरस्कृत
मुजफ्फरपुर रेल SP कुमार आशीष ने बेहतर कार्य के लिए 58 पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया है। पुलिसकर्मियों में उत्साह। 5 लापरवाह पुलिसकर्मियों पर एक्शन भी लिया।
मुजफ्फरपुर रेल SP कुमार आशीष ने बेहतर कार्य के लिए 58 पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया है। इससे पुलिसकर्मियों में उत्साह दिख रहा है। वहीं ड्यूटी में लापरवाही दिखानेवाले पांच पुलिसकर्मियों पर एक्शन भी लिया है। रेल एसपी के तेवर से मुजफ्फर से लेकर छपरा-सीवान तक के रेलवे स्टेशनों पर कार्य कर रहे पुलिसकर्मी मुस्तैद दिख रहे। कई स्टेशनों पर शराबबंदी कानून का उल्लंघन करके शराब लाने के खिलाफ भी कार्रवाई हुई है।
Honoured to have been awarded today with the PhD degree from JNU New Delhi. It was quite a long journey which began in 2001.. BA MA MPhil then PhD..took a break in 2012, submitted the work in Jan 2021, viva held in Dec 21..finally the #convocation day.
— Dr. Kumar Ashish, IPS (@ipskumarashish) March 10, 2023
Merci Beaucoup à tous..💐🙏🏻 pic.twitter.com/JWMzLfZUVv
रेल एसपी कुमार आशीष ने जिन पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया है उनमें पुलिस आरक्षी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह, पुलिस आरक्षी निरीक्षक मनोज कुमार, पुलिस आरक्षी निरीक्षक वीरेंद्र माझी, पुलिस आरक्षी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, पुलिस आरक्षी निरीक्षक जय विष्णु राम, सहायक आरक्षी निरीक्षक पवन कुमार ठाकुर, सहायक आरक्षी निरीक्षक प्रवीण कुमार, सहायक आरक्षी निरीक्षक संजय कुमार सिंह, सहायक आरक्षी निरीक्षक जयप्रकाश सिंह, सहायक आरक्षी निरीक्षक जयनारायण कुमार, सहायक आरक्षी निरीक्षक नन्हे लाल पासवान, सहायक आरक्षी निरीक्षक अरुण कुमार, हवलदार सच्चिदानंद शर्मा, हवलदार हरि उराव, हवलदार रूप लाल यादव शामिल हैं।
जिन पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्शन लिया गया है उनमें पीटीसी राजेश कुमार, महिला सिपाही प्रियंका कुमारी, महिला सिपाही चंद्रमाला कुमारी, कोमल कुमारी, सिपाही देवेंद्र सदा शामिल हैं।
पिछले 15 दिनों में मुजफ्फरपुर से लेकर छपरा, सीवान रेलवे स्टेशनों पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए कई कार्रवाई की है। 17 मई को पुलिस की सक्रियता से स्टेशन से मोबाइल चोरी कर भाग रहे अपराधी के पुलिसकर्मियों ने खदेड़ कर पकड़ा।
मुजफ्फरपुर रेल एसपी आईपीएस कुमार आशीष जेएनयू के छात्र रह चुके हैं। उनकी सक्रियता की पुलिस महकमे में चर्चा है।
काली कमाई : सिर्फ 12 साल की नौकरी में SDM ने करोड़ों बनाए