नालंदा में हर घर नल योजना में नहीं दिखती क्वालिटी
मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल पंचायत प्रतिनिधियों के लिए लूट की योजना बन गई है। मुख्यमंत्री के गृह जिले नालंदा में ही योजना का बुरा हाल है।
संजय कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले तथा ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के गृह प्रखंड बेन के ग्राम पंचायत खैरा अंतर्गत मखदुमपुर गांव के वार्ड नंबर 15 में हर घर, नल का जल योजना सिर्फ दिखावा मात्र की योजना बन कर रह गई है।
आईपीएस अधिकारी ने कहा-लालू को जेल में रखना साजिश
इस गांव में नल जल योजना संख्या 1/2018-19 के तहत 11 लाख 11 हजार एक सौ रुपए की लागत से बनाई गई है। इस पंचायत की वर्तमान मुखिया पुन्नी देवी तथा तथा मखदुमपुर गांव के वार्ड संख्या 15 की वार्ड सदस्य रिंकी देवी है। वैसे तो इस गांव में वाटर स्टैंड पोस्ट बनकर तैयार है। परंतु इस टंकी से लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। फिलहाल डायरेक्ट पानी की सप्लाई की जा रही है।
आप भी जीत सकते हैं पंचायत चुनाव, ये हैं जीत के चार नुस्खे
लोगों का कहना है कि लूट-खसोट के कारण टंकी व स्टैंड का निर्माण जैसे-तैसे करा दिया गया है। इससे टंकी द्वारा घरों में पानी नहीं पहुंच पाता है।
वार्ड सदस्य रिंकू देवी के पति पिंटू राम ने बताया कि 5300 फीट प्लास्टिक का पाइप गांव में बिछाया गया है तथा 150 घरों में कनेक्शन दिया गया है। वहीं ग्रामीण पीनू कुमार चौधरी का कहना है कि योजना के तहत ब्रांडेड कंपनी का पाइप ना बिछाकर सस्ती कंपनी का पाइप बिछा दिया गया है ।जिससे पानी का स्वाद खराब हो जाता है ।पाइप भी निर्धारित गड्ढा खोदकर बिछाने के बजाय 6 से 8 इंच पर ही बिछाया गया है। हर घर में कनेक्शन भी नहीं दिया गया है।
ड्राई स्टेट बिहार में जहरीली शराब से मचा मौत का तांडव
कई ग्रामीणों ने बताया कि हर घर नल का जल योजना कनेक्शन में मोटर नहीं लगाना है। परंतु कई लोगों ने मोटर लगा रखा है, जिससे गांव के अन्य हिस्से में पानी नहीं पहुंच पा रहा है। करीब 2 माह से यह वसूली की जा रही हैं। गांव में करीब 150 टोटी लगा हुआ है।
चुनाव के दौरान जनता के दुख दर्द में हिस्सा बनने का वादा करने वाले जनप्रतिनिधि चुनाव जीतते ही सरकारी योजनाओं के लूट खसोट में लग जाते हैं।जिसका खामियाजा गांव की भोली-भाली जनता को भुगतना पड़ता है।
लोगों का आरोप है कि इस पंचायत में हर योजना में लूट खसोट की गई है।