नवादा : घर के बाहर से बच्चा गायब, 25 दिन बाद भी पुलिस सुस्त
नवादा में घर के बाहर खेल रहा बच्चा गायब हो गया। 25 दिन बाद भी पुलिस बरामद करने में विफल। परिजन परेशान। एसपी से विशेष टीम गठित करने की गुहार।
किसी माता-पिता का पांच साल का बेटा घर के बाहर खेलने जाए और लापता हो जाए, तथा 25 दिन बाद में पुलिस कछ कहने की स्थिति में न हो, तो उस माता-पिता की परेशानी को समझा जा सकता है। 25 दिन से घर में ठीक से कोई सोया नहीं। रात की नींद और दिन का चैन भी गायब है। पड़ोसी भी अपने-अपने बच्चे को लेकर डरे हुए हैं।
मामला नवादा जिले के पकरीबरामा का है। मो. वाहिद का पांच साल का बेटा तालिब स्कूल से घर आया और फिर थोड़ी देर में बाहर खेलने गया, तो नहीं लोटा। वाहिद ने पुलिस अधीक्षक से पुत्र की बरामदगी के लिए विशेष पुलिस दल गठित करने की गुहार लगाई है। उन्होंने एसपी को लिए आवेदन में अपहरण की आशंका जताई है।
मो. वाहिद ने पुलिस अधीक्षक को दिए आवेदन जिले लिखा है कि मैं मोहम्मद वाहिद पिता मोहम्मद ताहिर ग्राम देवरी थाना पकरीबरामा, जिला नवादा का निवासी हूं। मेरा पुत्र मोहम्मद तालिब दिनांक 28 जनवरी को ग्राम ज्यूरी से गायब हो गया है। लेकिन आज 20 दिन बीत जाने के बाद भी मेरे पुत्र का कोई सुराग नहीं मिला है और ना ही बरामद हो पाया है।
पकरीबरामा पुलिस के सुस्त रवैया से हम लोग संतुष्ट नहीं हैं। इस संबंध में 28 जनवरी को ही पकरीबरावां थाना में मामला दर्ज कराया गया है जिसका कांड संख्या 27-2022 है। लेकिन पुलिस अभी तक मेरे पुत्र को बरामद करने में नाकाम रही। हमलोग काफी परेशान हैं। हम लोग अपने तौर पर भी हर जगह तलाश कर रहे हैं, लेकिन मेरे पुत्र का कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है।
श्रीमान मुझे अब पूर्ण विश्वास हो गया है कि मेरे पुत्र का अपहरण कर लिया गया है जिसके कारण बच्चे का कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है। अतः आपसे प्रार्थना है कि मेरे पुत्र की बरामदगी के लिए एक पुलिस टीम का गठन करें ताकि मेरे बच्चे का सकुशल वापसी हो सके। इसके लिए हम आपके आभारी रहेंगे।
नौकरशाही डॉट कॉम अपने सभी पाठकों से अपील करता है कि बच्चे के बारे में कोई जानकारी मिले, तो पुलिस को तुरत सूचना दें।
PM के साइकिल वाले बयान पर बवाल, सपा ने इसे बना दिया मुद्दा