नवरात्र में लालू ने की कन्यापूजा, कहा-मां-बहन की गाली देना बंद करें
नवरात्र में लालू ने की कन्यापूजा, कहा-मां-बहन की गाली देना बंद करें। राबड़ी आवास में की पूजा। बताया असल नवरात्र और माता की पूजा का मतलब क्या है।
पूर् बिहार में नवरात्र और दुर्गा पूजा की धूम है। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भी नवरात्र में कन्या पूजा की और कहा कि इस नवरात्र में हर किसी को संकल्प लेना चाहिए कि आज से मां-बहन या बेटी को या उसके नाम से किसी को गाली नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि नवरात्र और माता पूजन का असली अर्थ यही है कि मां, बेटी और बहन का सम्मान करें। उन्हें अपमानित नहीं करें। मां-बहनों और बेटियों का सम्मान ही असली देवी पूजा है।
लालू प्रसाद यादव ने कन्या पूजा करते हुए कई फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया-नवरात्र की महानवमी के अवसर पर आज आवास स्थित दुर्गा मंदिर में सपरिवार कन्या पूजन किया। प्रत्येक लड़की देवी तुल्य है तथा कन्या पूजन के साथ, हमें उनका और उनकी दिव्य ऊर्जा तथा सहन शक्ति का जश्न मनाना चाहिए। नवरात्रि में सभी को संकल्प लेना चाहिए कि वो माँ, बहन और बेटी की गालियाँ देना बंद करेंगे। यही असल नवरात्र तथा माता का पूजन एवं भक्ति है। नवमी की सबों को हार्दिक शुभकामनाएं।
नवरात्र की महानवमी के अवसर पर आज आवास स्थित दुर्गा मंदिर में सपरिवार कन्या पूजन किया। प्रत्येक लड़की देवी तुल्य है तथा कन्या पूजन के साथ, हमें उनका और उनकी दिव्य ऊर्जा तथा सहन शक्ति का जश्न मनाना चाहिए।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 23, 2023
नवरात्रि में सभी को संकल्प लेना चाहिए कि वो माँ, बहन और बेटी की गालियाँ देना… pic.twitter.com/BRPkSVueD8
इधर पटना सहित राज्य के प्रमुख शहरों में दुर्गा पूजा पंडालों में लोग उमड़ रहे हैं। सड़क किनारे तरह-तरह के सामना बिक रहे हैं। पंडाल को खूब अच्छे से सजाया गया है। पटना में डाक बंगला चौराहा पर सबसे ज्यादा भीड़ है। कदमकुआं-मछुआटोली इलाके में कई पंडाल बने हैं। यहां भीड़ के कारण सड़कों पर चलना मुख्लि है।
हर राजनीतिक दलों के नेता भी पूजा पंडालों में जाकर देवी दर्शन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को शीतला मंदिर सहित कई पूजा पंडालों का भ्रमण किया। इस अवसर पर बिहार पुलिस ने व्यापक सुरक्षा के प्रबंध किए हैं। कल मंगलवार को पटना के गांधी मैदान में रावण दहन पर सबसे ज्यादा भीड़ होगी। बिहार पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी खुद भीड़ को नियंत्रित करने के प्रबंध का नेतृत्व कर रहे हैं।
आचार संहिता लागू होने पर IAS को रथ प्रभारी बनाना गलत : Ex CEC