NDA की बैठक में PM की भाषणबाजी के अलावा कुछ नहीं

NDA की बैठक में PM की भाषणबाजी के अलावा कुछ नहीं। दिल्ली में बैठक संपन्न। एनडीए में नेताओं ने पीएम का किया स्वागत। पीएम ने विपक्ष को बताया परिवारवादी।

दिल्ली में एनडीए की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी एकता पर जमकर हमला किया। विपक्षी एकता को परिवारवादी कहा। उन्होंने कहा-विपक्ष की एक ही विचारधारा है, एक ही एजेंडा है- अपना परिवार बचाओ, परिवार के लिए भ्रष्टाचार बढ़ाओ! आगे कहा कि पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में हुई हिंसा पर विपक्षियों ने अपना मुंह बंद कर रखा है। कांग्रेस और लेफ्ट ने तो अपने स्वार्थ में, अपने कार्यकर्ताओं को भी मरने के लिए छोड़ दिया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने 2024 लोकसभा चुनाव में जीत का दावा करते हुए कहा कि हर भारतीय के सामर्थ्य में कभी कोई कमी नहीं रही, लेकिन सामान्य भारतीय के सामर्थ्य के साथ परिवारवादी और भ्रष्टाचारवादी पार्टियों ने हमेशा अन्याय किया। आज देश के लोग 2024 चुनाव में फिर एक बार हमारी सरकार वापस लाने का मन बना चुके हैं, निर्णय ले चुके हैं।

प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर करारा हमला किया और कहा कि विपक्ष की बैठक की खास बात है कि अगर कोई करोड़ों के घोटाले में जमानत पर है, तो उसे बहुत सम्मान की नजर से देखा जाता है। अगर पूरा परिवार ही जमानत पर है, तो उसकी और ज्यादा खातिरदारी होती है।

एनडीए की बैठक में प्रधानमंत्री के स्वागत और उनके भाषण के अलावा क्या हुआ, क्या निर्णय लिये गए और किस-किस नेता ने क्या-क्या कहा, इसकी जानकारी के लिए नौकरशाही डॉट कॉम ने काफी सर्च किया, लेकिन न तो भाजपा के ट्विटर हैंडल से और न ही इसमें शामिल होने वाले नेताओं के ट्विटर हैंडल में कोई जानकारी दी गई है।

बिहार से एनडीए की बैठक में लोजपा के चिराग पासवान, लोजपा के एक अन्य गुट के नेता पशुपति कुमार पारस, उपेंद्र कुशवाहा, जीतनराम मांझी ने बैठक में क्या कहा, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। चिराग पासवान ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे प्रधानमंत्री के पांव छू रहे हैं। प्रधानमंत्री ने उन्हें गले लगाया। चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री को इस स्नेह के लिए आभार जताया है। हालांकि उन्होंने यह नहीं लिखा है कि बैठक में उन्होंने क्या कहा। वे बोले भी या नहीं, इसकी खबर अब तक नहीं है।

नीतीश-तेजस्वी सरकार में दोगुनी हुई आरोपियों की गिरफ्तारी

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464