यह जानना रोचक और जरूरी भी है कि नई संसद में किस जाति और किस धर्म के कितने सांसद हैं। एनडीए और इंडिया गठबंधन ने किस जाति को कितने टिकट दिए और कितने जीते। चौंकाने वाली बात यह है कि एनडीए में मुस्लिम, सिख और ईसाई सासंदों का प्रतिनिधित्व जीरो परसेंट है।
अमेरिकी रिसर्चर गिल्स वर्नियर की विस्तृत रिपोर्ट हिंदुस्तान टाइम्स ने प्रकाशित की है। रिपोर्ट के अनुसार एनडीए ने 31.3 प्रतिशत तथा इंडिया गठबंधन ने 19.2 सवर्ण प्रत्याशी दिए। एनडीए प्रत्यासियों में क्रमशः 33.2 तथा 12.4 प्रत्याशी सवर्ण प्रत्याशी हैं। एनडीए ने 14.9 प्रतिशत ब्राह्मण प्रत्याशी दिए, जबकि इंडिया ने 10 प्रतिशत दिए। अब इनके सांसदों में क्रमशः 14.7 तथा 5.9 प्रतिशत सवर्ण हैं। एनडीए ने सात प्रतिशत राजपूत प्रत्याशी दिए, जबकि इंडिया गठबंधन ने 2.7 प्रतिशथ दिए। क्रमशः 8.7 तथा 1.5 प्रतिशत सांसद हुए। अन्य सवर्ण जिसमें भूमिहार, कायस्थ तथा अन्य आते हैं, वर्ग से एनडीए ने 9.4 प्रतिशत प्रत्याशी दिए, जबकि इंडिया गठबंधन ने 6.5 प्रतिशत दिए, जिनमें क्रमशः 9.8 तथा पांच प्रतिशत सांसद हैं।
मध्यवर्ती जातियों जिनमें जाट, पाटीदार, मराठा आदि आते हैं, से एनडीए ने 15.3 प्रतिशत प्रत्याशी दिए, जबकि इस वर्ग से इंडिया ने 14 प्रतिशत प्रत्याशी दिए। एनडीए प्रत्याशियों में 15.7 प्रतिशत, जबकि इंडिया सांसदों में 11.8 प्रतिशत इस वर्ग के सांसद बने।
एनडीए ने 25.5 प्रतिशत ओबीसी प्रत्याशी दिए, जबकि इंडिया ने 26.9 प्रतिशत दिए। अब एनडीए में 26.2 प्रतिशत सांसद इस वर्ग से हैं तथा इंडिया के 30.7 प्रतिशत। एनडीए ने 2.3 प्रतिशत यादव तथा 2.5 प्रतिशत कुर्मी प्रत्याशी दिए। एनडीए के जीते सांसदों में 3.1 प्रतिशत यादव तथा 3.5 प्रतिशत कुर्मी हैं। इसी तरह इंडिया के सांसदों में 3.5 प्रतिशत यादव तथा 3 प्रतिशत कुर्मी सांसद बने हैं। अन्य पिछड़ी जातियों में जिनमें कुशवाहा तथा अतिपिछड़े हैं एनडीए ने 20.8 प्रतिशत तथा इंडिया ने 20 प्रतिशत प्रत्याशी बनाए। एनडीए सांसदों में 19.6 तथा इंडिया गठबंधन में 24.3 प्रतिशत सांसद इस वर्ग से हैं।
इसी तरह एनडीए ने 15.8 प्रतिशत अजा तथा 10 प्रतिशत अजजा प्रत्याशी दिए, जबकि एनडीए सांसदों में 13.3 प्रतिशत अजा तथा10.8 प्रतिशत अजजा सांसद चुने गए हैं। वहीं इंडिया गठबंधन ने 17.6 प्रतिशत अजा तथा 9.6 प्रतिशत अजजा प्रत्याशी दिए तथा इसके सांसदों में क्रमश- 17.8 तथा9.9 प्रतिशथ अजजा सांसद हैं।
—————
नीतीश ने मोदी के पैर छूए, क्या होगा बिहार का?
धार्मिक समूहों में एनडीए ने 0.9 प्रतिशत मुस्लिम, 0.2 प्रतिशत ईसाई तथा 0.4 प्रतिशत सिख प्रत्याशी दिए। इन सभी वर्गों में एनडीए के जीरो परसेंट सांसद हैं। जबकि इंडिया गठबंधन ने 7.3 प्रतिशत मुस्लिम, 2.7 प्रतिशत ईसाई तथा 2.2 प्रतिशत सिख प्रत्याशी दिए। इनके जीते सांसदों में 7.9 प्रतिशत मुस्लिम, 3.5 प्रतिशत ईसाई तथा 5 प्रतिशत सिख हैं।
इस रिपोर्ट पर नजर डालने से स्पष्ट है कि अतिपिछड़े तथा दलितों का झुकाव इंडिया गठबंधन की तरफ बढ़ा है।