youth RJD leader arrestedशराब के नशे में उत्पात मचाते गिरफ्तार हुए दरभंगा के युवा राजद अध्यक्ष

नेपाल से शराब लाकर बेचनेवाला हुआ गिरफ्तार

नेपाल से शराब लाकर बिहार में बेचनेवाला आज धरा गया। छौड़ादानो पुलिस ने छापामारी करके अंग्रेजी शराब के साथ अवैध धंधा करनेवाले को किया गिरफ्तार।

youth RJD leader arrested

नेक मोहम्मद

छौड़ादानो थाना क्षेत्र के जुआफर गांव से मुक्ति नारायण प्रसाद को 6 बोतल अंग्रेजी नेपाली शराब के साथ छापामारी कर पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अवैध शराब कारोबारी नेपाल से अंग्रेजी शराब भारत में ला कर बेचता है। अवैध शराब कारोबारी को शराब बन्दी कानून का थोड़ा भी खौफ नहीं है। आए दिन शराब कारोबारी गिरफ्तार किए जा रहे हैं। इसके बावजूद अवैध शराब कारोबारी कानून का उल्लंघन कर रहे हैं।

थाना पुलिस दिन रात शराब कारोबारी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। लेकिन कारोबारी किसी न किसी तरह से शराब नेपाल से ला कर बेचता है। इतनी कार्रवाई के बाद भी शराब कारोबारी नये नये तरीके से शराब बेच रहा है। गिरफ्तार शराब कारोबारी प्रसाद को छौड़ादानो थाना पुलिस ने अग्रिम कागजी कार्रवाई पूरी कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इसकी जानकारी छौड़ादानो थाना पुलिस ने दी है।

दरपा थाना पुलिस ने पूर्व केस के वारंटी जसमुदीन खाँ गांव पकड़िया पठान पट्टी के रहने वाले को गिरफ्तार किया है। पूर्व के केस में फरार था ।जब थाना पुलिस को सूचना मिली की खां घर पर ही है तो पुलिस घर पहुंची और गिरफ्तार कर लिया ।गिरफ्तार खाँ को दरपा थाना पुलिस के द्वारा न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है। इसकी जानकारी दरपा थाना पुलिस ने दी है।

राकेश टिकैत ने INDIA TV के मंच पर कर दी ठुकाई

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464