नया रन मशीन : 36 मैच में Sarfaraz के 12 शतक

मुंबई के रणजी खिलाड़ी Sarfaraz Khan को भारत की नई रन मशीन कहा जा रहा। लगातार तीन सिरीज में 100 से ज्यादा का रन औसत। कब मिलेगा भारतीय टीम में मौका?

लगातार तीन रणजी सिरीज में 100 से ज्यादा रन का औसत! यह अविशवसनीय और अकल्पनीय है। इसे सच कर दिखाया है मुंबई के युवा खिलाड़ी सरफराज खान ने। इस धुंआधार बल्लेबाज को देश की नई रन मशीन कहा जा रहा है। पिछले 36 मैच में Sarfarazn ने 12 शतक ठोंक दिए हैं। क्रिकेट के जानकार पूछ रहे हैं कि सरफराज को भारतीय टीम के लिए खेलना का मौका कब मिलेगा।

सरफराज खान के रन चौंकानेवाले हैं। 2019 के बाद इस युवा खिलाड़ी ने 71 नॉट आउट, 36,301 नॉट आउट, 226 नॉट आउट, 25, 78, 177,6, 275, 63, 165, 153, 40, 59 नॉट आउट, 134, 45, 5, 126 नॉट आउट, 13 नॉट आउट, 28 नॉट आउट और हाल में 125 रन बनाए। इसके बावजूद सरफराज को मौका नहीं देने पर लोग सवाल कर रहे हैं कि इस खिलाड़ी को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घोषित टीम में जगह क्यों नहीं दी गई।

फिल्मकार विनोद कापरी ने ट्वीट किया-अविश्वसनीय ! अकल्पनीय !! #RanjiTrophy के पिछले तीन सीज़न से लगातार 100 से ज़्यादा की औसत – इन आँकड़ों पर कोई यक़ीन कर सकता है ? भारत की इस #रनमशीन #SarfarazKhan को कब टीम में जगह मिलेगी। सोशल मीडिया पर #SarfarazKhan के साथ लगातार सरफराज को भारतीय टीम में शामिल करने की मांग कर रहे हैं। कई लोग तो सरफराज और ॉन ब्रैडमैन के आकड़ों को सामने रखकर तुलना कर रहे हैं।

Veerayatan के 50 वर्ष : कच्छ से राजगीर तक महोत्सव, EYE कैंप

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427