मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर अजीब व्यवहार करते दिखे। उन्होंने डिप्टी सीएम तथा एक अन्य मंत्री के सिर को पकड़ कर आपस में टकरा दिया। इसके बाद एक बार फिर से सियासी गलियारे में तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गई है। इससे पहले दिल्ली में एनडीए की बैठक में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पैर छूआ था, तब भी लोगों ने इसे अजीब व्यवहार माना था।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी का सिर पकड़ कर टकरा दिया। इस दौरान आसपास खड़े अन्य मंत्री हंसते दिखे। इससे पहले भी वे नेताओं के सिर आपस में टकरा दिए थे, तब भी यह चर्चा का विषय बना था। जदयू नेता ने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा कि डिप्टी सीएम विजय सिन्हा तथा मंत्री अशोक चौधरी दोनों टीकी लगाए थे। इससे पहले भी एक कार्यक्रम में दो टीकाधारी नेताओं के सिर टकरा चुके हैं। कुछ मीडिया ग्रुपों ने इसे सामान्य घटना बताने की कोशिश करते हुए लिखा है कि मुख्यमंत्री को टीका से बड़ा लगाव है, इसलिए वे टीकाधारी नेताओं को देख कर खुश हो जाते हैं। इसी खुशी में उन्होंने दोनों मंत्रियों के सिर पकड़ कर आपस में टकरा दिए। हालांकि अन्य लोगों का कहना है कि यह सामान्य व्यवहार की श्रेणी में नहीं आ सकता है। यह कुछ अजीब व्यवहार है।
————-
विपक्ष का नेता कौन? कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की बैठक
इससे पहले एक पुण्य तिथि के अवसर पर फूल-माला किसी दूसरे नेता पर छिड़क देने का वाकया हो चुका है। मुख्यमंत्री चुनावी सभाओं में कई बार 400 पार को चार हजार पार बोल चुके हैं। कारण जो भी हो, लेकिन मुख्यमंत्री ने जिस तरह दो मंत्रियों के सिर पकड़ कर आपस में टकरा दिए, वह चर्चा का विषय बना हुआ है। आधिकारिक रूप से जदयू ने इस मामले में कुछ भी नहीं कहा है।