नीतीश कैबिनेट की मंगलवार को हुई बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लगी। कैबिनेट ने राज्य में युवा आयोग बनाने को स्वीकृति दे दी। मालूम हो कि हाल में तेजस्वी यादव ने पटना में युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर उनकी सरकार बनी,तो युवा आयोग का गठन करेंगे। नीतीश कैबिनेट के फैसले के बाद पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश-भाजपा सरकार उनके वादे की नकल कर रही है। आगे-आगे तेजस्वी, पीछे-पीछे नीतीश कुमार और भाजपा।

बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते देख नीतीश सरकार ताबड़तोड़ फैसले ले रही है। कैबिनेट की बैठक में युवाओं के अलावा महिलाओं के लिए भी प्रस्ताव पारित किए गए। इनमें राज्य सरकार की नौकरियों में 35 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण देना भी शामिल है। कैबिनट के फैसले में कहा गया है कि ये महिला आरक्षण उन्हों महिलाओं को मिलेगा, जो स्था. रूप से बिहार की निवासी होंगी। इस फैसले को भी तेजस्वी यादव के वादे से जोड़ कर देखा जा रहा है।

युवा आयोग के दो काम होंगे। पहला युवाओं को नशामुक्ति की तरफ ले जाने के लिए सुझाव देना तथा दूसरा उनके लिए नए रोजगार के अवसर पैदा करना तथा युवाओं के विकास के लिए सुझाव देना।

तेजस्वी यादव ने कहा कि हम जो वादा करते हैं, नकलची सरकार तुरत कॉपी कर लेती है। इसलिए क्योंकि थके हुए लोगों के पास अपना कोई आइडिया नहीं है। हमारे अनेक वादों की तरह युवा आयोग बनाने के वादे को भी नीतीश सरकार ने चुरा लिया। कहा कि 20 वर्षों से युवाओं के हक-अधिकार पर डाका डालने वाली सरकार को झकझोरते रहेंगे। अब देश का सबसे युवा प्रदेश बिहार इस नकलची सरकार से जल्द ही छुटकारा पाएगा।

 

By Editor