मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती पर उनकी आदमकद प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

मुख्यमंत्री ने महात्मा गाँधी की आदमकद प्रतिमा का किया माल्यार्पण

मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती पर उनकी  प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

पटना, 2 अक्टूबर 2019 – राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती के अवसर पर राज्यपाल श्री फागु चौहान, मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने पटना के गाँधी मैदान स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी कि विशाल प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व का स्मरण किया. मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प भी लिया.

प्रधानमंत्री ने किया लाल किले में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस संग्रहालय का उद्घाटन  

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री सुशिल कुमार मोदी , विधानसभा अध्यक्ष श्री विजय कुमार चौधरी, पथ निर्माण मंत्री श्री नन्द किशोर यादव, शिक्षा मंत्री श्री कृष्णनंदन वर्मा, भवन निर्माण मंत्री श्रे अशोक चौधरी, मुख्यमंत्री के सचिव श्री मनीष कुमार वर्मा, राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव श्री अरविन्द कुमार सिंह समेत अनेक राजनितिक तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें शत-शत नमन किया एवं श्रधांजलि अर्पित की.

इस अवसर पर सूचना जन-संपर्क विभाग द्वारा आरती पूजन, भजन, कीर्तन एवं देशभक्ति गीतों का गायन भी किया गया.

 

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वo लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें नमन किया गया

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती भी आज राज्य में पुरे हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाई गयी तथा उनकी जीवनी से प्रेरणा लेकर राष्ट्रीय एकता को मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया.

 

अभाव में भी अपने स्वाभिमान की रक्षा की थी शास्त्रीजी ने

पटना में राजकीय जयंती समारोह का आयोजन शास्त्रीनगर पार्क में आयोजित किया गया. राज्यपाल श्री फागु चौहान, मुख्यमंत्री नितीश कुमार, उपमुख्यमंत्री श्री सुशिल कुमार मोदी , विधानसभा अध्यक्ष श्री विजय कुमार चौधरी, पथ निर्माण मंत्री श्री नन्द किशोर यादव, शिक्षा मंत्री श्री कृष्णनंदन वर्मा, भवन निर्माण मंत्री श्री अशोक चौधरी, मुख्यमंत्री के सचिव श्री मनीष कुमार वर्मा, विधान पार्षद श्री रणवीर नंदन, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ़ गाँधी जी समेत अनेक राजनितिक तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं ने स्वo लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रधांजलि अर्पित की.

इस अवसर पर सूचना जन-संपर्क विभाग द्वारा आरती पूजन, भजन, कीर्तन एवं देशभक्ति गीतों का गायन भी किया गया.

 

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427