नीतीश से मिल कर छलका खड़गे का उत्साह, जानिए क्या हुई बात

नीतीश कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे से उनके आवास पर मुलाकात की। मुलाकात में राहुल गांधी भी। खड़गे ने कही तीन खास बातें। वेणु और ललन सिंह ने क्या कहा-

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से उनके आवास पर मुलाकात की। मुलाकात में राहुल गांधी भी साथ थे। मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता वेणु गोपाल तथा जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने प्रेस को दी जानकारी कि मीडिंग में क्या हुआ। इस बीच खड़गे ने तीन खास बातें कहीं, जिससे उनका उत्साह और उम्मीद साफ झलकता है।

नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद खड़गे ने बातचीत का एक वीडियो क्लिप शेयर करते हुए कहा-अब एकजुट होगा देश, ‘लोकतंत्र की मज़बूती’ ही हमारा संदेश ! श्री @RahulGandhi और हमने आज बिहार के मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar के साथ वर्तमान राजनैतिक स्थिति पर चर्चा कर, देश को एक नई दिशा देने की प्रकिया को आगे बढ़ाया।

खड़गे के इस छोटे से वक्तव्य में देखिए तीन खास बातें हैं। पहला खड़गे उम्मीदों से भरे हैं। उन्होंने कहा कि अब देश एकजुट होगा। जाहिर है इसका अर्थ है उन्होंने नीतीश के प्रयासों को महत्वपूर्ण बताया और सफल भी। खड़गे के वक्तव्य में दूसरी खास बात एक नारे के रूप में है। नारा है-लोकतंत्र की मजबूती। स्पष्ट है विपक्षी एकता की धुरी लोकतंत्र का मजबूती होगी। इससे यह भी इशारा मिलता है कि दिल्ली सरकार के अधिकार को फिर से छीनने के लिए केंद्र द्वारा लाए अध्यादेश का विरोध भी है।

खड़गे ने तीसरी बात कही कि देश को नई दिशा देने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया। अर्थात विपक्षी एकता की दिशा में कदम आगे बढ़े हैं। कुछ बात बनती दिख रही है।

इन नेताओं की बातचीत के बाद कांग्रेस के महासचिव वेणु गोपाल और जदयू के अध्यक्ष ललन सिंह ने प्रेस से कहा कि आज बैठक में विपक्षी एकता के बारे में जो सहमति बनी हुई थी, उस सहमति पर विस्तार से चर्चा हुई। विपक्षी एकता के लिए सभी दलों की बैठक होगी, जिसके लिए जगह, समय और तारीख अगले 1-2 दिन में तय करके बताई जाएगी।

इंतजार कीजिए, पटना में क्या होता है।

मतलब समझिए, जदयू ने फिर बनाया KC Tyagi को प्रधान प्रवक्ता

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464