नीतीश-तेजस्वी बेंगलुरु में, जदयू ने क्यों कहा अभी फिल्म बाकी है

कर्नाटक में कांग्रेस की नई सरकार ने शपथ ली। नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की जोड़ी भी बेंगलुरु पहुंची। जदयू ने क्यों कहा अभी फिल्म बाकी है, क्या होगा आगे?

कर्नाटक में शनिवार को कांग्रेस की नई सरकार ने शपथ ली। शपथ ग्रहण के तुरत बाद सभा हुई, जिसमें लाखों लोग शामिल हुए। कई राज्यों के मुख्यमंत्री सहित विभिन्न दलों के नेता मंच पर एक साथ दिखे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की जोड़ी भी बेंगलुरु भी मंच पर थी। जदयू ने मंच की एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा-बेरोजगारी, निजीकरण, महंगाई व तानाशाही के खिलाफ 2024 का ये सिर्फ एक पोस्टर है…’भाजपा मुक्त देश’ की पूरी फिल्म अभी बाकी है।

जयदू के बयान में एक बात स्पष्ट है, लेकिन दूसरी बात को जदयू ने खोला नहीं। रहस्य रहने दिया। जदयू के बयान में स्पष्ट है कि देश में चार मुद्दे प्रमुख होंगे। बेरोजगारी, निजीकरण, महंगाई तथा तानाशाही। दिल्ली में चुनी हुई केजरीवाल सरकार के पक्ष में आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले को अध्यादेश के जरिये खारिज कर दिया गया, जिसे तानाशाही का नया कदम बताया जा रहा है। सवाल है कि जदयू ने क्यों कहा कि फिल्म अभी बाकी है। तो क्या होगा आगे?

जदयू ने कहा कि भाजपा मुक्त देश के लिए फिल्म अभी बाकी है। क्या इसका अर्थ है कि कुछ और भी दल विपक्षी एकता का हिस्सा बनेंगे? या कि विपक्षी दल कोई बड़ा अभियान छेड़नेवाले हैं? क्या जदयू का इशारा पटना में किसी बड़े कार्यक्रम की तरफ है। जदयू ने साफ नहीं किया, लेकिन तय है कि कुछ नया और बड़ा होने वाला है। संभव है अगले कुछ दिनों में पटना में विपक्षी दलों की बड़ी बैठक हो या कोई महारैली हो।

बेंगलुरु में शनिवार को सिद्दारमैया ने मुख्यमंत्री तथा डीके शिवकुमार ने उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। आज शपथ लेने वाले मंत्रियों में तीन दलित और लिंगायत, वोक्कालिगा, कोरबा, मुस्लिम और रेड्डी से एक-एक मंत्रियों ने शपथ ली। मालूम हो कि रेड्डी अगड़ी जाति में आते हैं। एक मंत्री को छोड़ कर शेष सभी पिछड़े या दलित हैं।

संघ के हिंदुत्व का देंगे जवाब, RJD का प्रखंडों में आंबेडकर परिचर्चा

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427