नवमी पर श्रद्धालुओ के प्रति सम्मान और सद्भावना जताने की कोशिश- नुसूर अजमल

नवमी पर उमड़े श्रद्धालुओं के लिए नुसूर अजमल के नेतृत्व में हरूननगर कमेटी ने रखी चाय पार्टी

नवमी पर श्रद्धालुओ के प्रति सम्मान और सद्भावना जताने की कोशिश- नुसूर अजमल

नवमी के अवसर पर  राजधानी पटना की सड़ों पर श्रद्धालुओं का तांता लग गया दूसरी तरफ नुसूर अजमल के नेतृत्व में हारूननगर कमेटी ने श्रद्धालुओं के लिए चाय बिस्किट पार्टी का आयोजन किया.

नुसूर अजमल ने बताया कि हजारों की संख्या में बच्चे, बुजुर्ग व महिला श्रद्धालुओं के लिए चाय पार्टी का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि इस अवसर पर आने जाने वाले सैकड़ों श्रद्धालुओं ने रास्ते में रुक कर थकान मिटाया और चाय बिस्किट का आनंद लिया.

नुसूर अजमल ने कहा कि हारुननगर कमेटी ने आम श्रद्धालुओं के प्रति सम्मान और सद्भावना प्रदर्शित करने के लिए इस चाय पार्टी का आयोजन किया.

आप को बता दें कि हारूननगर कमेटी ऐसा ही आयोजन  रामनवमी के अवसर पर भी करती है.

गौरतलब है कि दुर्गा पूजा के अवसर पर लाखों लोग दुर्गा प्रतिमा के दर्शन के लिए निकलते हैं. इस दौरान इतनी भीड़ होती है कि श्रद्धालु वाहनों के बजाये पैदल ही चलते हैं. ऐसे में उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

ऐसे में नुसूर अजमल और उनकी टीम द्वारा आयोजित इस पार्टी की सराहना करते हुए एक श्रद्धालु सिद्धार्थ ने कहा कि यह एक बहुत अच्छी पहल है और इससे सद्धभावाना का संदेश जाता है.

 

सिद्धार्थ के साथ वहां पहुंचे उनके सहयोगी रमेश ने कहा कि ऐसी कोशिशों दोनों समुदायों के बीच आपसी भाईचारे को बढ़ाता है.

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464