बिहार की नीतीश-भाजपा सरकार ने वृद्ध जनों, विधवाओं के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 400 रुपए से बढ़ाकर 1100 रुपए कर दिया है। सरकार के इस निर्णय पर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि एनडीए को आभास हो गया है कि इस बार महागठबंधन की सरकार बन रही है। इसीलिए हड़बड़ी में हमारी योजनाओं की नकल कर रहे हैं। कहा कि वे कई महीनों से दबाव बना रहे थे। अब सरकार झुकी है। याद रहे तेजस्वी यादव कई सभाओं में कह चुके हैं कि उनकी सरकार बनी, तो सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 400 से बढ़ाकर 1500 रुपए किया जाएगा।

तेजस्वी यादव शनिवार को पटना में अचानक बुलाई एक प्रेस वार्ता में कहा कि महागठबंधन सरकार आ रही है इससे हो रही , इसलिए के नकलची हमारी घोषणाओं की नक़ल कर बढ़ा रहे !

हमने महीने पहले इसकी घोषणा की, सरकार से लगातार माँग की, बजट में भी हमारी घोषणाओं को सम्मिलित करने की माँग के साथ अलग से बजट का प्रावधान करने को कहा। हमने बार-बार कहा था कि इस सरकार को पेंशन बढ़ाने पर मजबूर करूंगा और कर दिखाया। जय बिहार! जय बिहारी!

उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी घेरा । कहा कि वे अब तक राज्य में 200 सभा रैली कर चुके हैं। उनकी एक सभा का खर्च 100 करोड़ होता है। इस प्रकार 20 हजार करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं। कहा कि यह राज्य का पैसा है, जिससे भाजपा का प्रचार हो रहा है।

उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जी केंद्र की वर्षों एवं बिहार की वर्षों की सरकार की उपलब्धियों व खामियों इत्यादि का ज़िक्र ना कर के केवल विपक्ष को गाली देने के लिए बिहार आते है तथा एक कार्यक्रम पर जनता की जेब से करोड़ रुपए खर्च निकलवाते है। चालाकी से अपने प्रचार-प्रसार और चेहरा चमकाने के लिए जनता की जेब से हजारों करोड़ रुपए निकलवाने वालों को आप क्या कहेंगे?

 

By Editor