गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का टेंशन बढ़ा दिया है। एक बार फिर उन्होंने अगले मुख्यमंत्री के सवाल का ऐसा जवाब दिया कि जदयू के नेताओं के होश उड़ गए हैं।

अमित शाह ने एक मीडिया ग्रुप को दिए इंटरव्यू में एनडीए की जीत होने पर नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे कहने से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा ये समय बताएगा। उनके इस बयान के बाद जदयू नेताओं में खलबली है। हालांकि किसी नेता ने अमित शाह के खिलाफ कुछ भी बोलने से इनकार किया।

एक दिन पहले सीवान में एनडीए की रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हंस-हंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बात कर रहे थे। प्रधानमंत्री की सभा के लिए जदयू ने भी पूरी ताकत झोंक दी थी। जदयू नेता अपनी प्रेस वार्ता में 2025 में फिर से नीतीश का दावा करते रहे हैं, लेकिन अब खुद अमित शाह ने 25 में फिर नीतीश कहने से इनकार कर दिया है।

नौकरशाही डॉट कॉम से बात करते हुए लोजपा के एक नेता ने शाह के बयान का समर्थन किया। कहा कि गृह मंत्री ने सही कहा है। हम मुख्यमंत्री के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन अगला मुख्यमंत्री कौन होगा ये समय बताएगा।

इधर जदयू के नेताओं ने स्पष्ट कुछ भी कहने से मना कर दिया। हालांकि बातचीत में वे अपनी नाखुशी जताई और कहा कि उनकी पार्टी 25 में फिर नीतीश का नारा देती रहेगी।

शाह के बयान से माना जा रहा है कि अगला सीएम कौन इसे भाजपा अभी जाहिर नहीं करना चाहती है। यह चुनाव के बाद स्थितियों को देखते हुए निर्णय लिया जाएगा। वैसे इस बायन के बाद एनडीए में आपसी खटास बढ़ गई है।

 

By Editor