पांच जिलों के DM सहित 25 IAS को प्रोन्नति, विशेष सचिव बने
पांच जिलों के DM सहित 25 IAS को प्रोन्नति, विशेष सचिव बने। नवादा, शिवहर, लखीसराय, प. चंपारण तथा जमुई के जिलाधिकारी को मिली प्रोन्नति।
पांच जिलों के DM सहित 25 IAS को प्रोन्नति, विशेष सचिव बनाए गए हैं। नवादा, शिवहर, लखीसराय, प. चंपारण तथा जमुई के जिलाधिकारी को प्रोन्नति दी गई है। बिहार प्रशासनिक सेवा से आईएएस में प्रोन्नत होनेवाले कुल 26 अधिकारियों को प्रोन्नति दी गई है। ये सभी 2010 बैच के अधिकारी हैं। नवादा के समाहर्ता एवं जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा, लखीसराय के समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार, शिवहर के समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी पंकज कुमार, प. चंपारण के समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार, जमुई के समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी राकेश कुमार को प्रोन्नति दी गई है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी है। देखें पूरी सूची-
BJP MP के पास पर संसद में घुसे दो संदिग्ध, सदन में फैलाया धुआं