राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ जिस तरह से अन्यायपूर्ण व्यवहार, पुलिस दमन की घटना हो रही है यह राष्ट्रीय स्तर पर चिंतन और चिंता का विषय बन गया है। इस मामले पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव छात्रों को न्याय दिलाने के लिए उनके साथ मजबूती से खड़े हैं। वे न्याय दिलाने तक चुप नहीं बैठेंगे। इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीपीएससी अभ्यर्थियों की सभी वाजिब मांगें स्वीकार की जाएंगे। हालांकि उन्होंने खुल कर नहीं कहा कि रिएक्जाम होगा या नहीं, लेकिन स्पष्ट है कि सरकार झुकती हुई दिखाई पड़ी।
राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने विशेष प्रेस वार्ता में कहा कि जब बीपीएससी अभ्यर्थी सत्याग्रह पर थे तो उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं था। उनकी एक सूत्री मांग है कि रि-एक्जामीनेशन लिया जाय लेकिन न तो बीपीएससी और न ही बिहार सरकार उनकी सुन रही है। जब इनलोगों ने नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी से आग्रह किया कि आप हमारे साथ आये ंतो अभ्यर्थियों के चिंता और उनके मांगों के समर्थन में तेजस्वी जी कटिहार से चलकर कड़ाके की ठंड में रात्रि में ही गर्दनीबाग धरना स्थल पर आये और उन लोगों के साथ न्याय की मांग राज्य सरकार से की और इसके लिए मुख्यमंत्री जी को दो-दो बार पत्राचार भी किया लेकिन सरकार के स्तर से कोई संज्ञान नहीं लिया गया और न ही मुख्यमंत्री ने नेता प्रतिपक्ष के पत्राचार का कोई जवाब दिया। यह लोकतंत्र के लिए कहीं से भी उचित नहीं है। इस मुद्दे को तेजस्वी जी ने जनमानस का मुद्दा बनाने का और छात्रों के हित में जो आवाजें बुलंद की उसका असर दिल्ली तक सुनाई दे रहा है परन्तु इस मामले पर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी पूरी तरह से अचेत अवस्था में हैं।
राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव के साथ प्रेस वार्ता में प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, सारिका पासवान, मधु मंजरी, अरूण कुमार यादव, प्रमोद कुमार सिन्हा एवं आरजू खान भी मौजूद थे।