पूर्णिया से निर्दलीय जीते सांसद पप्पू यादव ने लोकसभा में बिहार को विशेष दर्जा की मांग उठाई तो हंगामा हो गया। भाजपा सदस्यों ने विरोध जताया, तो पप्पू यादव ने कड़ा जवाब दिया। कहा हम चार बार यहां आ चुके हैं। आप हमें मत सिखाइए।
सांसद पप्पू यादव चर्चा में हैं। वे जब लोकसभा में शपथ लेने पहुंचे, तो उन्होंने शुरुआत में ही प्रणाम पूर्णिया, सलाम पूर्णिया, जोहार पूर्णिया कहा। इसके बाद फन्होंने मैथिली में शपथ ली। शपथ के बाद उन्होंने पूर्णिया, सीमांचल के विकास तथा बिहार को विशेष दर्जा की मांग उठा दी। इस पर भाजपा सदस्यों ने विरोध किया, तो पप्पू ने शांत रहते हुए कड़ा प्रतिवाद किया। मंच से ही कहा कि वे चार बार चुनाव जीत चुके हैं। हमें मत सिखाइए। फिर यह भी कहा कि आप किसी की अनुकंपा पर जीत कर आए होंगे, हम अपने बल पर निर्दलीय जीत कर आए हैं।
पप्पू यादव ने शपथ के दौरान नीट परीक्षा फिर से कराने की मांग भी कर दी। यही नहीं, उन्होंने रिनीट (#ReNEET) लिखी टी-शर्ट पहन रखी थी। वे रिनीट वाली टी शर्ट पहन कर सदन में पहुंचनेवाले एकमात्र सांसद भी थे। सदन में उन्होंने जिस प्रकार पूर्णिया, सीमांचल तथा बिहार के विकास की मांग उठाई, उसकी सोशल मीडिया में चर्चा है।
पप्पू यादव ने बाद में एक्स पर लिखा- प्रणाम पूर्णिया सलाम पूर्णिया जोहार पूर्णिया शपथ ग्रहण के साथ संसदीय जीवन की एक और पारी शुरू हो गई। उद्देश्य है पूर्णिया मॉडल पूरे बिहार में सेवा,न्याय और विकास की राजनीति का आदर्श बने! शपथ के दौरान रिनीट की मांग की।
पहले दिन ही मोदी परेशान, राहुल-अखिलेश ने जमा दिया
सदन में संसदीय कार्यमंत्री द्वारा बिहार को विशेष राज्य के दर्जा की मांग करने पर टोके जाने के जवाब में कहा- रिजिजू जी का सम्मान है पर उनके पड़ोस मणिपुर में अन्याय होता रहा,वह कैबिनेट में चुप रहे। बिगाड़ के डर से हक और इंसाफ की बात न करें क्या यह सीखें? बिहार की कृपा से BJP की सरकार बनी है अब तो विशेष राज्य का दर्जा दे दो!