रुड़ी द्वारा 30 एम्बुलेंस छुपाने का उद्भेन करने वाले पप्पू गिरफ्तार
भाजपा सांसद राजीव प्रताप रुड़ी द्वारा अपने परिसर में 30 एम्बुलेंस छुपा रखने का उद्भेन करने वाले पूर्व सांसद पप्पू यादव गिरफ्तार कर लिये गये हैं.
पप्पू यादव को मंगलवार की सुबह उनके आवास से गिरफ्तार किया गया.
हालांकि पप्पू यादव पर लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने और पीएमसीएच में बिना अनुमति के कोविड वार्ड में भ्रमण करने व काम में बाधा डालने का आरो लगाया गया है.
पप्पू यादव के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर इस संबंध में में लिखा गया है कि मुझे गिरफ्तार कर पटना के गांधी मैदान थाने लाया गया है। एक अन्य ट्वीट में लिखा गया है कि कोरोना काल में जिंदगियां बचाने के लिए अपनी जान हथेली पर रख जूझना अपराध है, तो हां मैं अपराधी हूं। PM साहब, CM साहब, दे दो फांसी, या भेज दो जेल, झुकूंगा नहीं, रुकूंगा नहीं। लोगों को बचाऊंगा। बेईमानों को बेनकाब करता रहूंगा!
एंबुलेंस विवाद : पप्पू ने दिए 40 ड्राइवर, भाजपा को सूंघा सांप
गौरतलब है कि पिछले दिनों सारण के भाजपा सांसद के परिसर में एमपी कोटे के 30 एम्बुलेंस रखे होने का उद्भेन पप्पु यादव ने किया था. इसका विडियो सोशल मीडिया पर लाखों लोगों ने देखा. इस बारे में राजीव प्रताप रुड़ी ने कहा था कि ड्राइवर की कमी के कारण एम्बुलेंस रखे गये थे. दूसरी ही दिनइसके जवाब में पप्पू यादव ने ड्राइवरों की फौज पेश कर दी और रुड़ी से कहा कि इन्हें ले जाइए और एम्बुलेंस का इस्तेमाल कीजिए. क्योंकि एम्बुलेंस की कमी के कारण हजारों लोगों की जान खतरे में है.
इस घटना के बाद पप्पु यादव पर केस दायर किया गया था.
पप्पू यादव ने एक अन्य ट्वीट में कहा कोरोना काल में जिंदगियां बचाने के लिए अपनी जान हथेली पर रख जूझना अपराध है, तो हां मैं अपराधी हूं।दे दो फांसी, या, भेज दो जेलझुकूंगा नहीं, रुकूंगा नहीं।लोगों को बचाऊंगा।बेईमानों को बेनकाब करता रहूंगा!