पनामा पेपर लीक्स के बाद अब ‘पैराडाइज पेपर्स’ में फर्जी कंपनियों, फर्मों से 1.34 करोड़ दस्तावेजों से बड़े खुलासे सामने आ रहे हैं, जिनमें अमिताभ बच्चन, केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा, संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त, दिलनशीं, नीरा राडिया, विजय माल्या, कार्ति चिदंबरम के साथ भाजपा के राज्यसभा सांसद और कारोबारी आरके सिन्हा की कंपनी एसआईएस सिक्यॉरिटीज समेत 714 भारतीयों के नाम सामने आए हैं.
नौकरशाही डेस्क
यह खुलासा जर्मनी के जीटॉयचे साइटुंग नाम के अखबार ने किया है, जिसने 18 महीने पहले पनामा पेपर्स का खुलासा किया था. खबर है कि 96 मीडिया ऑर्गेनाइजेशन के साथ मिलकर इंटरनैशनल कॉन्सोर्टियम ऑफ इंवेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स (ICIJ) ने ‘पैराडाइज पेपर्स’ नामक दस्तावेजों की छानबीन की है. इस लिस्ट में कुल 714 भारतीयों के नाम शामिल हैं. वहीं दुनिया भर की बात करें तो इस लिस्ट में कुल 180 देशों के नाम हैं. इस लिस्ट में भारत 19वें नंबर पर है.
‘पैराडाइज पेपर्स’ में सबसे ज्यादा दस्तावेज बरमूडा की लॉ फर्म ‘एप्पलबी’ (Appleby) के हैं. 119 साल की इस कंपनी में वकीलों, अकाउंटेंट्स और बैंकर्स का एक बड़ा नेटवर्क है. ये नेटवर्क दुनियाभर के अमीरों और ताकतवर लोगों का पैसा विदेशों में मैनेज करते हैं. उनके लिए कंपनियां सेट अप करते हैं. बता दें कि ‘एप्पलबी’ की दूसरी सबसे बड़ी क्लाइंट एक इंडियन कंपनी है, जिसकी दुनियाभर में करीब 118 सहयोगी कंपनियां हैं. इस कंपनी के इंडियन क्लाइंट्स में कुछ बड़े कॉर्पोरेट्स और कंपनियां हैं. ईडी और सीबीआई इनमें से कुछ कंपनियों की छानबीन कर रही है.
वहीं, पैराडाइज पेपर्स में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के अरबपति कॉमर्स सेक्रटरी विलबर रॉस और रूस के बीच संबंध, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रू़डो के चीफ फंडरेज़र के खुफिया लेनदेन, ट्विटर और फेसबुक में रूसी कंपनियों के निवेश, इंग्लैंड की रानी क्वीन एलिज़ाबेथ- 2 का मेडिकल और कंज्यूमर लोन कंपनियों में निवेश जैसी बातें भी सामने आई हैं.