अमेरिकी मीडिया में आई खबरों के अनुसार, टेक्सास प्रांत में एक बैपटिस्ट चर्च में रविवार को भारी गोलीबारी में कम से कम 26 लोगों के मारे जाने की खबर है. इसके अलावा हमले में कई लोग घायल हुए हैं. वहीं, हमलावरों के मारे जाने की भी खबर है.

नौकरशाही डेस्‍क

हालांकि, ग्वाडालूप काउंटी के शेरिफ के दफ्तर के प्रवक्ता के हवाले से है कि जल्द ही बंदूकधारी हमलावर मारा गया. मगर ये स्‍पष्‍ट नहीं हो पाया है कि शूटर पुलिस की गोली से मरा या उसने खुद को गोली मारी. गोलीबारी सैन एंटोनियो के दक्षिण पूर्व में सुदरलैंड स्प्रिंग्स में फर्स्ट बैपटिस्ट चर्च में हुई.

बताया जाता है कि घटना उस वक्‍त हुई, जब शूटर दोपहर से थोड़ी देर पहले चर्च में घुसा और उसने गोलीबारी शुरू कर दी. इस घटना के वक्त चर्च में करीब 50 लोग मौजूद थे.

By Editor