पटीदारों में जमीन विवाद में मारपीट, तीन गिरफ्तार
पटीदारों में जमीन विवाद में मारपीट, तीन गिरफ्तार। सभी को जेल भेजा। पूर्वी चंपारण के दरपा थाने का मामला। एक अन्य मामले में शराब पी कर हंगामा करने वाला धराया।
नेक मोहम्मद
पूर्वी चंपारण जिला के दरपा थाना पुलिस ने चार व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। तीन व्यक्ति को पाटीदारी में मारपीट के मामले में तथा एक व्यक्ति को शराब पीकर हुड़दंग मचाने के मामले में थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मारपीट के अभियुक्त इंदु राय, अनिल राय तथा उमेश कुमार साकिन बेलहिया निवासी को गांव से ही गिरफ्तार किया है। तीनों व्यक्तियों पर अपने पटीदार के साथ जमकर मारपीट करने का आरोप है। दरपा थाना पुलिस ने पाटीदार के आवेदन पर अभियुक्त बनाया है। दरपा थाना पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है तथा अग्रिम कार्रवाई करते हुए न्यायिक रियासत में भेज दिया है।
वहीं शराब पी कर हंगामा करने पर शत्रुघ्न राम साकिन डूबहा को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। स्थानीय निवासी ने पुलिस को सूचना दी कि एक व्यक्ति शराब पीकर नशे की हालत में हुड़दंग कर रहा है तथा अश्लील हरकत कर रहा है। सूचना के आधार पर दरपा थाना पुलिस ने पियक्कड़ को पकड़ कर अग्रिम कार्रवाई करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इसकी जानकारी दरपा थाना पुलिस ने दी है।
छठ की तैयारी में प्रशासन, पटना DM ने गंगा घाटों का किया निरीक्षण