पटना के पारस हास्पिटल में गैंगरेप, क्या बोले पप्पू यादव
आज पटना के पारस हास्पिटल में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना हुई। पूर्व सांसद पप्पू यादव ने घटना की जानकारी देते हुए क्या कहा?
आज जन अधिकार पार्टी के प्रमुख और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने ट्विट करके बताया कि पटना के पारस अस्पताल में एक मरीज के साथ गैंगरेप की घटना हुई। उन्होंने इसे इंसानियत की हत्या बताते हुए मांग की कि दुष्कर्म में शामिल सभी को पुलिस अविलंब गिरफ्तार करे।
पूर्व सांसद पप्पू यादव ने ट्विट काया- पारस हॉस्पिटल पटना में एक कोरोना मरीज की अटेंडेंट के साथ तीन हॉस्पिटल कर्मियों ने गैंगरेप किया है। इंसानियत के इन हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी हो। @NitishKumar जी सभी अस्पतालों में महिला मरीज एवं अटेंडेंट की समुचित सुरक्षा सुनिश्चित करें। यह नाकाबिले बर्दाश्त है। कुछ ही मिनटों बाद उन्होंने फिर ट्विट करके जानकारी दी। कहा-अटेंडेंट नहीं, बल्कि मरीज के साथ हुआ छेड़छाड़, गैंगरेप।
पारस अस्पताल में पिछले कई दिनों से एक महिला मरीज आईसीयू में भर्ती थी। मरीज की बेटी ने बताया कि उसकी मां के हाथ-पांव बंधे थे। हाथ-पैर को बेड से बांधा गया था।
विपक्ष का सहयोग लेने से क्यों डर रही सरकार : तेजस्वी
मरीज की बेटी ने कई वीडियो भी बनाए हैं। एक में वह मां से पूछ रही है, तुम्हारे साथ कुछ गलत हुआ है क्या। इस मरीज इतना ही कहती है कि कल रात में। इसके बाद वह बोल नहीं पाती। मरीज की बेटी ने रेप का आरोप लगाया है।
इससे पहले पटना के ही एक दूसरे बड़े अस्पताल राजेश्वर हास्पिटल में भी मरीज की पत्नी के साथ छेड़छाड़ का मामला आ चुका है। महिला ने पुलिस में लिखित शिकायत की है। महिला का पति भी आईसीयू में मौत से संघर्ष कर रहा था, तब उसके साथ छेड़छाड़ हुई। लगातार दो घटनाओं से निजी अस्पतालों में मरीजों और उनके परिजनों की सुरक्षा का सवाल उठ खड़ा हुआ है। न मरीज सुरक्षित रह गया है, न उसके अटेंडेंट।